वैशालीः बिहार के वैशाली में दूसरे जिलों से भी सैलानी नए साल का स्वागत (Tourists arrived to welcome new year in Vaishali) करने पहुंचे. यहां गौतम बुद्ध की कर्मस्थली और भगवान महावीर की जन्मस्थली पर पिकनिक मनाने आने वाले सैलानियों का जोश घने कोहरे पर भारी पड़ा. कोरोना के दौरान दो साल के लाॅकडाउन के बाद इस बार खुलकर लोगों ने नए साल के स्वागत में जश्न मनाया. डीजे की धुन पर न्यू ईयर पार्टी में थिरकते दिखे.
ये भी पढ़ेंः नए साल के जश्न में डूबा लखीसराय, मंदिर और पर्यटन स्थल पर दिखा मेले जैसा माहौल
लोगों ने खुलकर नए साल का स्वागत कियाः विश्व को गणतंत्र की पाठ पढ़ाने वाली वैशाली की धरती से लोगों ने बाहें फैलाकर नव वर्ष 2023 का स्वागत किया. हर्षोल्लास, जोश और उमंग के साथ हर आयु वर्ग के लोगों ने खुलकर नए साल का जश्न मनाया. लाखों की संख्या में कई जिलों से लोगों का आगमन वैशाली हुआ था. जहां बच्चे, बूढ़े व नौजवान सभी मिलकर डीजे की धुन पर थिरकते नजर आ रहे थे. कोई वैशाली महावीर की जन्मस्थली देखने आया था, तो कोई भगवान बुद्ध की कर्मस्थली. वहीं कोई वैशाली के हरे भरे वातावरण में पिकनिक मनाने आया था. चारों तरफ दिल खोल कर लो नए वर्ष का स्वागत कर रहे थे.
कोविड के कारण दो साल बाद खुले सभी टूरिस्ट स्पाॅटः माना जा रहा है कि कोविड-19 के कारण दो वर्षों तक वैशाली का पिकनिक स्पॉट बंद कर दिया गया था. यही कारण है कि आम लोगों के लिए पिकनिक स्पॉट खुलते ही वैशाली के विभिन्न जगहों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इनमें सबसे ज्यादा अभिषेक पुष्पकर्णी, वैशाली गढ़, पंचमुखी महादेव, वैशाली म्यूजियम व वैशाली पार्क आदि जगहों पर लोगों की भीड़ देखी गई. वहीं भगवान बुद्ध की बनी बृहद प्रतिमा के आसपास भी बड़ी संख्या में लोग नव वर्ष के पहले दिन सेल्फी खिंचवाते दिखे. दिनभर डीजे की धुन पर छिड़कने के बाद लोगों ने आसपास का नजारा देखा और फिर नव वर्ष की पिकनिक शुरू कर दी गई.
दिनभर कोहरा छाए रहने के बावजूद जोश में नहीं दिखी कमीः यहां ज्यादातर लोगों ने अपने साथ बना बनाया खाना लाया था. इसको वहीं जमीन पर चटाई बिछाकर पिकनिक के तौर पर इंजॉय किया गया. वहीं स्थानीय व्यवसाइयों द्वारा आगंतुकों के मनोरंजन के लिए काफी सारी व्यवस्थाएं की गई थी. बच्चों के लिए झूले लगाए गए थे तो खाने-पीने की तमाम सामग्रियां बिक रही थी. हालांकि मौसम ने थोड़ा सा लोगों को निराश जरूर किया. कमोबेश दिनभर कोहरा छाने से साल का पहला दिन पूरी तरह नहीं खुल सका. इसके बावजूद नव वर्ष के जोश और उमंग ने इस कमी का भी एहसास भुला दिया और लोग खुलकर मस्ती करते नजर आए.
"समस्तीपुर से हम लोग आए हैं वैशाली में घूमने आए हैं. पहली बार वैशाली आए हैं बहुत अच्छा लगा. मेरे साथ नाना नानी पापा मम्मी भाई-बहन सभी है. अभी हम लोग घूम रहे हैं थोड़ी देर बाद पिकनिक करेंगे" - अंकिता शर्मा, सैलानी
व्यवस्था में थोड़ी कमी के बावजूद जुटी रही भीड़ः यहां व्यवस्था को लेकर के लोगों ने जरूर कहा कि यहां शौचालय वगैरह होनी चाहिए थी. वैशाली पिकनिक स्पॉट पर पहुंचे प्रवीण कुमार ने बताया कि वैशाली भगवान महावीर के जन्म स्थान घूमने आए हैं. यहां घूमने बच्ची और पूरे परिवार के साथ आए हैं. यहां पर बाथरूम वगैरह की व्यवस्था होनी चाहिए. अभी हम लोग घूमने जा रहे हैं. वहीं अंकिता कुमारी ने कहा कि समस्तीपुर से हम लोग आए हैं. वैशाली में घूमने आए हैं. पहली बार वैशाली आए हैं. बहुत अच्छा लगा. मेरे साथ नाना नानी पापा मम्मी भाई-बहन सभी है. अभी हम लोग घूम रहे हैं थोड़ी देर बाद पिकनिक करेंगे.
"वैशाली आए हैं भगवान महावीर के जन्म स्थान घूमने. बच्ची और पूरे परिवार के साथ आए हैं यहां घूमने. यहां पर बाथरूम वगैरह का व्यवस्था होना चाहिए अभी हम लोग घूमने जा रहे हैं घूमने के बाद बैठेंगे फिर पिकनिक मनाएंगे" - प्रवीण कुमार, सैलानी