वैशाली: जिले में एक बार फिर से कथित मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. यहां ऑटो चोरी के आरोप में तीन युवकों को पकड़ कर जमकर पिटाई दी. वहीं, दर्जनों तमाशबीन लोग इस घटना को देखते रहे. वहीं, घटना की सूचना मिलने के घंटों बाद पहुंची पुलिस.
क्या है मामला ?
महनार इलाके में भीड़ ने तीन लड़कों को पकड़ लिया. उनपर आरोप है कि तीनों ऑटो चोरी करने आए थे. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया. भीड़ ने तीनों के हाथ बांधकर पिटाई करना शुरू दिया. इस घटना में तीनों को काफी चोट भी आई. मौके पर मौजूद कई लोग इस मंजर को देखते रहे. लेकिन, किसी ने उसे बचाने की पहल नहीं की.
6 की संख्या में थे लोग
स्थानीय लोगों का कहना है कि 6 की संख्या में लोग आए थे. सभी ऑटो चोरी करने का प्रयास कर रहे थे. तभी कुछ लोगों की नजर चोरों पर पड़ी. जैसे ही लोगों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, वह भागने लगे. उन्होंने बताया कि इस क्रम में तीन को पकड़ लिया गया जबकि बाकी तीन फरार हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
घंटों बाद महनार थाना की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने कड़ी मशक्कत से तीनों को भीड़ की चंगुल से निकाला. जिसके बाद पुलिस उसे हिरासत में लेकर चली गई. फिलहाल पुलिस छानबीन में जुट गई है. पड़ताल के बाद ही इस मामले की पुष्टि की जाएगी.