ETV Bharat / state

हाजीपुर में झपट्टा मार गैंग का आतंक, शिक्षिका से 65 हजार तो व्यवसायी से 3 लाख की लूट

हाजीपुर में झपट्टा मार गैंग के आतंक (Terror of Jhapta Mar Gang In Hajipur ) से सभी परेशान हैं. महिला शिक्षिका से 65 हजार तो पुरुष व्यवसायी से 3 लाख रुपये की छिनतई से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. पढ़ें पूरी खबर..

Terror of jhapta mar gang in Hajipur Vaishali
Terror of jhapta mar gang in Hajipur Vaishali
author img

By

Published : Feb 16, 2022, 8:08 PM IST

वैशाली: हाजीपुर में झपट्टा मार गिरोह का तांडव बदस्तूर जारी है. इस गिरोह ने 1 दिन में 2 लोगों को अलग-अलग जगहों पर शिकार बनाया है. दोनों ही घटनाएं हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र में घटी है. हाजीपुर के जोहरी बाजार (Loot In Hajipur Johri Bazar ) में महिला शिक्षिका से झपट्टा मार गैंग ने 65 हजार रुपए की छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. वहीं दूसरी घटना मरई रोड स्थित सुभाष चौक (Loot In Hajipur Subhash Chowk ) की है जहां एक व्यवसायी से 3 लाख रुपए छीन कर बदमाश फरार हो गए हैं.

पढ़ें- पटना में झपट्टामार गिरोह ने महिला के गले से सोने का चेन छीना

बताया जाता है कि, नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली सरकारी स्कूल की शिक्षिका सुमन कुमारी सिंह ने पोस्ट ऑफिस से 60 हजार रुपए निकाले थे और 5 हजार रुपए मिलाकर बेंगलुरु भेजने के लिए बैंक जा रही थी. इसी क्रम में एक बाइक पर सवार दो लोगों ने झपट्टा मारकर उनका बैग छीन लिया. जिससे सुमन कुमारी सड़क पर गिर गई और जख्मी भी हो गई. बावजूद झपट्टा मार गिरोह पैसा लेकर मौके से फरार हो गया. जिसके बाद उनको इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

'पोस्ट ऑफिस से पैसा निकालकर आ रहे थे. कुछ लोगों ने कहा कि शॉल में गंदा लगा है मंदिर के पीछे जाकर धो लीजिए. बार- बार टोकने पर हम सोचे की वाकई में गंदा लगा है. फिर हम सोचे घर आकर साफ सफाई करके जाएंगे. बेंगलुरु बेटी के पास भेजना था. पैसे लूटने के विरोध के क्रम में मुझे चोट लगी.'- सुमन कुमारी सिंह, पीड़ित

पढ़ें- बेटी की शादी के लिए खरीददारी करने निकले थे, झपट्टामार गिरोह 1 लाख रुपये लेकर फरार

वहीं दूसरी घटना में राजापाकर थाना क्षेत्र के अहियारी गांव निवासी रामप्रवेश कुमार के साथ घटी है. रामप्रवेश बैंक से 3 लाख रुपए निकालकर गांव जा रहे थे. इनसे भी मडई चौक पर अपाचे बाइक सवार दो अपराधियों ने झपट्टा मारकर पैसे लूट लिए. लूटपाट के दौरान वे नीचे गिर गिर गए और उन्हें भी चोट लगी है. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.

घटना की जानकारी पुलिस को देने नगर थाना पहुंचे रामप्रवेश कुमार ने बताया कि, वे जमीन खरीदने के लिए बैंक से पैसा निकाले थे. उनके पैसे झपट्टा मार गैंग छीनकर फरार हो गए. इस पूरे घटना पर नगर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने कहा है कि, वह पहले मामले की जांच कर रहे है. इसके बाद ही कुछ भी बता पाएंगे

वैशाली जिले में अपराधियों ने पुलिस को बैकफुट पर ला दिया है. लगातार आपराधिक घटनाएं बेखौफ होकर अपराधी अंजाम दे रहे हैं. यही कारण है कि घटना के बारे में भी पूछने पर पुलिस के पास ज्यादा कुछ कहने को बचा नहीं है. इस तरह की घटनाओं पर पुलिस कुछ भी नहीं कह पा रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


वैशाली: हाजीपुर में झपट्टा मार गिरोह का तांडव बदस्तूर जारी है. इस गिरोह ने 1 दिन में 2 लोगों को अलग-अलग जगहों पर शिकार बनाया है. दोनों ही घटनाएं हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र में घटी है. हाजीपुर के जोहरी बाजार (Loot In Hajipur Johri Bazar ) में महिला शिक्षिका से झपट्टा मार गैंग ने 65 हजार रुपए की छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. वहीं दूसरी घटना मरई रोड स्थित सुभाष चौक (Loot In Hajipur Subhash Chowk ) की है जहां एक व्यवसायी से 3 लाख रुपए छीन कर बदमाश फरार हो गए हैं.

पढ़ें- पटना में झपट्टामार गिरोह ने महिला के गले से सोने का चेन छीना

बताया जाता है कि, नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली सरकारी स्कूल की शिक्षिका सुमन कुमारी सिंह ने पोस्ट ऑफिस से 60 हजार रुपए निकाले थे और 5 हजार रुपए मिलाकर बेंगलुरु भेजने के लिए बैंक जा रही थी. इसी क्रम में एक बाइक पर सवार दो लोगों ने झपट्टा मारकर उनका बैग छीन लिया. जिससे सुमन कुमारी सड़क पर गिर गई और जख्मी भी हो गई. बावजूद झपट्टा मार गिरोह पैसा लेकर मौके से फरार हो गया. जिसके बाद उनको इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

'पोस्ट ऑफिस से पैसा निकालकर आ रहे थे. कुछ लोगों ने कहा कि शॉल में गंदा लगा है मंदिर के पीछे जाकर धो लीजिए. बार- बार टोकने पर हम सोचे की वाकई में गंदा लगा है. फिर हम सोचे घर आकर साफ सफाई करके जाएंगे. बेंगलुरु बेटी के पास भेजना था. पैसे लूटने के विरोध के क्रम में मुझे चोट लगी.'- सुमन कुमारी सिंह, पीड़ित

पढ़ें- बेटी की शादी के लिए खरीददारी करने निकले थे, झपट्टामार गिरोह 1 लाख रुपये लेकर फरार

वहीं दूसरी घटना में राजापाकर थाना क्षेत्र के अहियारी गांव निवासी रामप्रवेश कुमार के साथ घटी है. रामप्रवेश बैंक से 3 लाख रुपए निकालकर गांव जा रहे थे. इनसे भी मडई चौक पर अपाचे बाइक सवार दो अपराधियों ने झपट्टा मारकर पैसे लूट लिए. लूटपाट के दौरान वे नीचे गिर गिर गए और उन्हें भी चोट लगी है. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.

घटना की जानकारी पुलिस को देने नगर थाना पहुंचे रामप्रवेश कुमार ने बताया कि, वे जमीन खरीदने के लिए बैंक से पैसा निकाले थे. उनके पैसे झपट्टा मार गैंग छीनकर फरार हो गए. इस पूरे घटना पर नगर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने कहा है कि, वह पहले मामले की जांच कर रहे है. इसके बाद ही कुछ भी बता पाएंगे

वैशाली जिले में अपराधियों ने पुलिस को बैकफुट पर ला दिया है. लगातार आपराधिक घटनाएं बेखौफ होकर अपराधी अंजाम दे रहे हैं. यही कारण है कि घटना के बारे में भी पूछने पर पुलिस के पास ज्यादा कुछ कहने को बचा नहीं है. इस तरह की घटनाओं पर पुलिस कुछ भी नहीं कह पा रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.