वैशालीः बिहार के वैशाली में रास्ता को लेकर विवाद में पत्थरबाजी (Stone pelting on road dispute in Vaishali ) की गई है. यहां दो पक्षों में रास्ता को लेकर जोरदार झड़प हो गई. रास्ता रोकने को लेकर विवाद में पत्थरबाजी के दौरान 31 लोगों के घायल होने की सूचना है. इनमें से 23 घायलों को रेफर किया गया है. यह घटना वैशाली के जतकौली गांव की है. इस दौरान झोपड़ीनुमा फूस के एक घर में आग भी लगा दी गई. दोनों तरफ से घन्टों रोड़ेबाजी हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः वैशालीः आपसी विवाद में दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी, फायरिंग, 3 घायल
31 लोग पत्थरबाजी में घायलः जतकौली पंचायत के वार्ड संख्या-9 में रास्ता रोकने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर ईंट-पत्थर बरसाए गए. इसमें 31 लोग घायल हो गए. इतना ही एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पर भी हमला किया. इसमें अनाज रखने वाले भुसौले को आग के हवाले कर दिया गया. 23 लोगों को गम्भीर हालत में हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इसका वीडियो भी सामने आया है. तस्वीरों को देख कर समझा जा सकता है कि किस कदर लोग एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए थे.
काफी दिनों से चल रहा है रास्ता विवादः दरअसल, गांव के अशोक राम और राकेश साहनी के बीच रास्ता को लेकर विवाद चल रहा है. बताया जा रहा है कि राकेश सहनी पक्ष का एक व्यक्ति उसी विवादित रास्ते से जा रहा था. इस पर दूसरे पक्ष के अशोक राम के लोगों ने मारपीट करना शुरू कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही राकेश साहनी पक्ष के लोग भी वहां पहुंच गए और दोनों तरफ से मारपीट होने लगी. इसमें 11 लोग घायल हो गए. इसके बाद मामला बढ़ गया और दोनों तरफ से लाठी डंडा और ईंट पत्थर चलने लगा. इसमें 31 लोग घायल हो गए. जानकारी यह भी मिली है कि राकेश सहनी ने कुछ दिन पहले विवादित रास्ते पर मिट्टी डलवाया था. उसी बात को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने रास्ता बंद कर दिया था.
पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करायाः घटना की सूचना मिलते ही वैशाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह मामले को शांत कराया. पुलिस ने दोनों पक्ष को रास्ता का विवाद जल्द सुलझा दिए जाने का आश्वासन दिया है और घायलों के बयान पर दोनों तरफ से केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इस विषय मैं वैशाली थाना अध्यक्ष चंद्रगुप्त कुमार ने बताया कि अभी तक किसी पक्ष के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. घायलों का फर्द बयान लिया गया है. उसके आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. रास्ते के विवाद में झड़प हुई है. पुलिस हर पहलू की जांच कर रही हैं.
"रास्ता पहले से बना हुआ था उस पर हम लोग मिट्टी भरवा दिए थे. भरवाने के बाद चाचा उधर से आ रहे थे वहां के जो लोग हैं वह खड़ा हो करके उनसे कहां की कहाँ जा रहे हैं तुम लोगों को ज्यादा गर्मी हो गया है रास्ता बना लेगा और लाठी भला से हमला कर दिया और छत पर से पत्थर फेंकने लगा 11 आदमी हम लोगों की तरफ से घायल है. रास्ते का विवाद लगभग 15 दिनों से चल रहा है" - संजीत कुमार, जख्मी
पहले से रास्ता बना हुआ हैः घायल संजीत कुमार ने बताया कि रास्ता पहले से बना हुआ था. उस पर हम लोग मिट्टी भरवा दिए थे. भरवाने के बाद चाचा उधर से आ रहे थे. वहां के जो लोग हैं वह खड़ा हो करके उनसे कहा कि कहां जा रहे हैं. तुम लोगों को ज्यादा गर्मी हो गया है. रास्ता बना लेगा और लाठी-भला से हमला कर दिया. फिर छत पर से पत्थर फेंकने लगा. 11 आदमी हम लोगों की तरफ से घायल है. रास्ते का विवाद लगभग 15 दिनों से चल रहा है. कई बार मारपीट भी हुई. अगर पुलिस जागरूक रहती और गांव के चौकीदार या दफादार ने सूचित किया होता तो हो सकता था इतना बड़ा हादसा नहीं होता.
"अभी तक किसी पक्ष के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है, जो घायल हैं उनका फर्द बयान लिया गया जिसके आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. रास्ते के विवाद में हुआ है पुलिस हर पहलू की जांच कर रही हैं" - चंद्रगुप्त कुमार, थानाध्यक्ष, वैशाली