ETV Bharat / state

बिहार के सरकारी स्कूल की छात्राएं बिग ड्रम बजाने में माहिर, 2 साल से जिले का नाम कर रही है रोशन - Etv Bharat Bihar

Big Drum Competition In Vaishali : बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. वैशाली में सरकारी स्कूल की छात्राएं ड्रम बजाकर जिलास्तर पर पहचान बना ली है. अब स्टेट लेवल पर प्रतियोगिता की तैयारी कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली में खेल प्रतिगिता
वैशाली में खेल प्रतिगिता
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 1, 2023, 4:41 PM IST

वैशाली में खेल प्रतिगिता

वैशालीः साल 2013 में आई फिल्म ABCD में बैंड बजाने की कला देखें होंगे, लेकिन अब बिहार की इन छात्राओं की कला भी देख लीजिए. बैंड बजाकर ही जिलास्तर पर पहचान बना रही है. यह कोई प्राइवटे या बोर्डिंग स्कूल नहीं बल्कि वैशाली स्थित सरकारी स्कूल की छात्राएं हैं. 27 सदस्यों की टीम का नेतृत्व वैशाली की बेटियां कर रही है. रूलर एरिया में रहने के बाद भी बैंड टीम ने जिलास्तर पर अपनी पहचान बना ली है. पिछले कई सालों से बिग ड्रम प्रतियोगिता में यह टीम अव्वल आ रही है.

बैंड सुनकर हो जाएंगे दंगः सभी छात्राएं क्लास 8th और 9th में पढ़ने वाली हैं. 27 छात्राओं की टीम इनदिनों चर्चा में है. बैंड बजाने का अंदाज और पोशाक बिलकुल प्रोफेशनल की तरह है. साथ में संगीत टीचर डेजी रानी ने बताया कि सभी हाजीपुर प्रखंड के दिघी में स्थित एसएमएस इंटर स्कूल की छात्राएं हैं. डेजी रानी खुद बच्चों को बैंड बजाने की ट्रेनिंग दे रही हैं.

"यह एसएमएस इंटर स्कूल के स्टूडेंट हैं. इनकी एक पूरा टीम है. 27 लड़कियों की यह टीम बार-बार कंपटीशन जीतती है. पिछले बार भी फर्स्ट आई और इस बार भी. स्टेट लेवल पर जाने की तैयारी की जा रही है." - डेजी रानी, संगीत टीचर

वैशाली में खेल प्रतियोगिता का आयोजनः हाजीपुर के अक्षय वट राय स्टेडियम में खेल प्रतिगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने बैंड बजाया. बैंड टीम में शामिल बिग ड्रम बजाकर धुन बिखेर रही छात्र रौशनी कुमारी ने कहा कि उनकी शुरू से बैंड बजाने की इच्छा थी. इसलिए उन्होंने इसे सीखने का काम किया. कैरियर को लेकर कहा कि अभी बैंड बजा रहे हैं. आगे जो होगा देखा जाएगा.

"हम सभी एसएमएस दिघी हाईस्कूल में पढ़ते हैं. मेरी इच्छा थी कि बैंड सीखना है. 27 लड़कियों की टीम है. सरकारी स्कूल में सारी व्यवस्था है. अभी कैरियर के बारे में नहीं सोचा है. आगे जो होगा देखा जाएगा. बैंड बजाने में बहुत मजा आ रहा है" - रौशनी कुमारी, छात्रा

यह भी पढ़ेंः Bihar Youngest Scientist: बिहार के लाल का कमाल, चांद मिशन के लिए बनाया रोवर, 24 अप्रैल को NASA में होगा परिक्षण

यह भी पढ़ेंः क्वॉरेंटाइन सेंटर में फुल इंटरटेनमेंट देख आप कहेंगे, प्रतिभाओं की कमी नहीं है मेरे शहर में

यह भी पढ़ेंः इस युवा वैज्ञानिक के आविष्कार ने सबको चौंकाया, देशप्रेम में ठुकराया NASA और ट्रंप का ऑफर

वैशाली में खेल प्रतिगिता

वैशालीः साल 2013 में आई फिल्म ABCD में बैंड बजाने की कला देखें होंगे, लेकिन अब बिहार की इन छात्राओं की कला भी देख लीजिए. बैंड बजाकर ही जिलास्तर पर पहचान बना रही है. यह कोई प्राइवटे या बोर्डिंग स्कूल नहीं बल्कि वैशाली स्थित सरकारी स्कूल की छात्राएं हैं. 27 सदस्यों की टीम का नेतृत्व वैशाली की बेटियां कर रही है. रूलर एरिया में रहने के बाद भी बैंड टीम ने जिलास्तर पर अपनी पहचान बना ली है. पिछले कई सालों से बिग ड्रम प्रतियोगिता में यह टीम अव्वल आ रही है.

बैंड सुनकर हो जाएंगे दंगः सभी छात्राएं क्लास 8th और 9th में पढ़ने वाली हैं. 27 छात्राओं की टीम इनदिनों चर्चा में है. बैंड बजाने का अंदाज और पोशाक बिलकुल प्रोफेशनल की तरह है. साथ में संगीत टीचर डेजी रानी ने बताया कि सभी हाजीपुर प्रखंड के दिघी में स्थित एसएमएस इंटर स्कूल की छात्राएं हैं. डेजी रानी खुद बच्चों को बैंड बजाने की ट्रेनिंग दे रही हैं.

"यह एसएमएस इंटर स्कूल के स्टूडेंट हैं. इनकी एक पूरा टीम है. 27 लड़कियों की यह टीम बार-बार कंपटीशन जीतती है. पिछले बार भी फर्स्ट आई और इस बार भी. स्टेट लेवल पर जाने की तैयारी की जा रही है." - डेजी रानी, संगीत टीचर

वैशाली में खेल प्रतियोगिता का आयोजनः हाजीपुर के अक्षय वट राय स्टेडियम में खेल प्रतिगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने बैंड बजाया. बैंड टीम में शामिल बिग ड्रम बजाकर धुन बिखेर रही छात्र रौशनी कुमारी ने कहा कि उनकी शुरू से बैंड बजाने की इच्छा थी. इसलिए उन्होंने इसे सीखने का काम किया. कैरियर को लेकर कहा कि अभी बैंड बजा रहे हैं. आगे जो होगा देखा जाएगा.

"हम सभी एसएमएस दिघी हाईस्कूल में पढ़ते हैं. मेरी इच्छा थी कि बैंड सीखना है. 27 लड़कियों की टीम है. सरकारी स्कूल में सारी व्यवस्था है. अभी कैरियर के बारे में नहीं सोचा है. आगे जो होगा देखा जाएगा. बैंड बजाने में बहुत मजा आ रहा है" - रौशनी कुमारी, छात्रा

यह भी पढ़ेंः Bihar Youngest Scientist: बिहार के लाल का कमाल, चांद मिशन के लिए बनाया रोवर, 24 अप्रैल को NASA में होगा परिक्षण

यह भी पढ़ेंः क्वॉरेंटाइन सेंटर में फुल इंटरटेनमेंट देख आप कहेंगे, प्रतिभाओं की कमी नहीं है मेरे शहर में

यह भी पढ़ेंः इस युवा वैज्ञानिक के आविष्कार ने सबको चौंकाया, देशप्रेम में ठुकराया NASA और ट्रंप का ऑफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.