वैशाली: नमक व्यवसायी से 5 लाख रुपये की लूट और गोलीबारी कांड का पुलिस ने खुलासा किया है. साथ ही पुलिस ने इस मामले में हथियार के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
वैशाली के एसपी मनीष कुमार ने बताया कि घटना के बाद एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था, जिसमें हाजीपुर नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी के अलावा जिला टेक्निकल टीम के पदाधिकारी को भी शामिल किया गया था. पुलिस ने टेक्निकल टीम की मदद से 5 अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है.
'चंदन पासवान का आपराधिक इतिहास'
मनीष कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि 5 अपराधी में से एक अपराधी चंदन पासवान का अपराधिक इतिहास पुलिस को मिला है. अन्य अपराधियों की आपराधिक इतिहास के लिए छानबीन की जा रही है.
बता दें कि बीते दिनों में अपराधियों ने नमक व्यवसाई के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से देशी कट्टा, लूटे गए रुपये, प्रयुक्त मोटरसाइकिल, गांजा बरामद किया है.