वैशाली: जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर एसपी मनीष कुमार ने डीएसपी और जिले के सभी थाना प्रभारियों के साथ सभागार कक्ष में मीटिंग की. यह बैठक 4 घंटे तक चली. इस दौरान चुनाव को लेकर एसपी मनीष कुमार ने थाना प्रभारियों को कई निर्देश दिए.
दूसरे चरण में होगा चुनाव
वैशाली जिले में चुनाव दूसरे चरण में होने को हैं. एसपी मनीष कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया है कि शराब को लेकर जिले में छापेमारी करें. जो अपराधी फरार हैं, उनकी गिरफ्तारी करें. साथ ही साथ चुनाव को लेकर कई आदेश भी दिए गए हैं.
बूथ का निरीक्षण
चुनाव की तैयारियों को लेकर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लिस्ट बनाकर कार्रवाई तेज कर दी गई है. साथ ही सभी थाना क्षेत्र में पड़ने वाले बूथ का भी निरीक्षण किया जा रहा है. बूथ पर जो कमियां हैं, उनकी भी सूचना जिला प्रशासन को दी जा रही है.