वैशाली: सोनपुर में हरिहर क्षेत्र पशु मेले का शुभारंभ अगले महीनें के दस नवम्बर को हो रहा है. 32 दिनों तक चलने वाले इस मेले में इस बार 20 हाथियों को लाने का निर्णय लिया गया है. वहीं, काफी दिनों से बंद पड़ा चिड़ियाघर भी दर्शकों के लिये खोल दिया जाएगा. इसके साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए थियेटर, फैशन शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बिहारी व्यंजन और खेलकूद की प्रतियोगिता भी होगी. गुरुवार को सोनपुर अनुमंडल सभागार में सारण के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बैठक के दौरान इस बात की जानकारी दी.
गुरुवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन ने अनुमंडल सभागार में एक बैठक का आयोजन किया. इस दौरान जिले के कई अधिकारी, एसपी हरिकिशोर राय, अनुमंडल के एसडीओ, वैशाली के डीएसपी, पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारी, स्थानीय राजद विधायक सहित मेला समिति के दर्जनों सदस्य मौजूद रहे.
मेले में बीस हाथी लाने के आदेश
बता दें कि पिछली बार मेले के फीड बैक के आधार पर इस बार डीएम सुब्रत कुमार सेन ने मेले के प्रचार-प्रसार पर ज्यादा बल दिया है. इस बार 20 हाथी लाने के आदेश दिए हैं. वहीं, बैठक में डीएम ने बारी-बारी से मेला समिति के सदस्यो से लेकर जिला के एसपी और स्थानीय राजद विधायक डॉक्टर रामानुज प्रसाद से भी सुझाव मांगा और उसे प्वाइंट आउट किया. बता दें कि पिछले साल हाथी से लेकर विलुप्त पंछियों सहित कुत्ता और खरगोश तक पर दर्शकों के लिये मनाही थी. इससे सरकार और जिला प्रशासन की खूब किरकिरी हुई थी. इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार 20 हाथी और चिड़िया बाजार सहित नई चीजों को उतारने का निर्णय लिया गया है.
विदेशी मेहमानों के लिए कॉटेज की व्यवस्था करने के निर्देश
डीएम ने विदेश से आने वाले मेहमानों के रहने के लिए कॉटेज की व्यवस्था और खाने पीने के लिए बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए. उन्होंने मेले में सीसीटीवी, वाच टावर और पुलिस कंट्रोल रूम में एलईडी टीवी लगाने, मुख्य जगहों पर बड़ी टीवी स्क्रीन लगवाने के भी निर्देश दिए. लाइटिंग, पीने के लिये शुद्ध जल और शौचालय की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए. डीएम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में अच्छे कलाकारों और स्कूली छात्र-छात्राओं को बुलाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता में इस बार इनामी रकम बढ़ाई गई है. अब प्रत्येक प्रतियोगिता में जीतने वाले खिलाड़ी को पांच-पांच हजार की राशि दी जाएगी.
सभी ने दी राय
राजद विधायक डॉक्टर रामानुज प्रसाद ने मेले को सफल बनाने के लिए कई सुझाव दिए. उन्होंने मेले में छिनतई की घटना को रोकने की दिशा में डीएम से मेले में विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने का आग्रह किया. वहीं, उन्होंने पुराने गंडक पुल के शर्करा का विस्तार करने के साथ ही पर्याप्त दवा रखने की राय दी. अनुमंडल के एसडीओ शम्भूशरण पांडेय ने मीडिया से कवरेज कर इसका प्रचार-प्रसार में मदद मांगी. वैशाली जिले के डीएसपी, पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों ने भी मेले को सफल बनाने के लिए अपने सुझाव दिए. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बैठक में सभी अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी पूर्वक निभाने के लिये आदेश दिया.
सख्त रहेगी सुरक्षा-व्यवस्था
डीएम ने ईटीवी भारत को बताया कि मेला शानदार होगा. उन्होंने पिछले बार के मेले से इस बार ज्यादा दर्शकों के आने का अनुमान लगाया. उन्होंने बताया कि मेला को लेकर टेंडर पास हो चुके हैं. कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुछ नया दिखाई देगा. उन्होंने कहा कि मेले में सुरक्षा-व्यवस्था सख्त रहेगी. इस बार नामी कलाकार शिरकत करेंगे. इस बार दर्जनों हाथी, चिड़िया बाजार, फैशन शो, 9 दिनों तक चलने वाला रामायण मंच, थिएटर, झूले, मौत का कुआं, लिट्टी-चोखा और मनेर का लड्डू आकर्षण का केंद्र रहेगा.