वैशाली: बिहार के वैशाली (Vaishali) में बीते हफ्ते चर्चित आदित्य ज्वेलर्स लूटकांड (Aditya Jewelers Robbery Case) में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने अपराध की योजना बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया है. चारों अपराधियों की गिरफ्तारी हाजीपुर नगर थाना (Hajipur Nagar Police Station) क्षेत्र के जमुनीलाल कॉलेज के पास की गई.
ये भी पढ़ें- वैशाली में रोड रॉबरी गैंग का खुलासा.. पुलिस ने लूटी गई कार संग 3 बदमाशों को दबोचा
आरोपियों के पास से 4 देसी कट्टा, 8 जिंदा कारतूस, एक बाइक के साथ अन्य कई सामान भी मिले हैं. जिसमें सबसे महत्वपूर्ण आदित्य ज्वेलर्स से लिया गया सीसीटीवी का डीवीआर राउटर और लूट में इस्तेमाल की गई बाइक शामिल है.
बताया जा रहा है कि डीवीआर राउटर के मिलने से आदित्य ज्वेलर्स लूटकांड के खुलासे में पुलिस को मदद मिल सकती है. पकड़े गए अपराधियों में के नाम विवेक राज, आकाश पासवान, राहुल कुमार, ओम प्रकाश हैं. सभी वैशाली जिले के रहने वाले बताए गए हैं. पुलिस इनके अन्य आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाल रही है. नगर थाना प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि बीते हफ्ते आदित्य ज्वेलर्स लूटकांड में इनकी संलिप्तता थी. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- बैंक से पैसा निकालकर लौट रहे ट्रेन ड्राइवर से 1.52 लाख रुपये की लूट
बीते हफ्ते नगर थाना क्षेत्र के अनवरपुर चौक सिनेमा रोड स्थित आदित्य ज्वेलर्स में लूट हुई थी. करीब डेढ़ करोड़ का सोना, चांदी, हीरे और नकदी लूटकर अपराधी फरार हो गए थे. तब अपराधियों ने वहां लगे सीसीटीवी का डीवीआर राउटर भी निकाल लिया था.