वैशाली: बिहार के वैशाली में सड़क दुर्घटना (Road Accident in Vaishali) में दो सगे भाइयों की मौत हो गई. सड़क हादसे में एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तो दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक की पहचान शिवहर जिला के पिपराही थाना के बसहिया शेख गांव के वार्ड नंबर 4 निवासी जयराम श्रीवास्तव के पुत्र रूपेश कुमार एवं नीतेश कुमार के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- BJP विधायक रश्मि वर्मा ने दिया इस्तीफा, प्रदेश अध्यक्ष बोले- 'मेरी हो गई है बात.. ये थी वजह'
मिली जानकारी के अनुसार, भगवानपुर थाना क्षेत्र के एलएन कॉलेज से कुछ दूरी पर टीवीएस एजेंसी के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हाजीपुर मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के एनएच 22 पर घटना घटी है. हादसे की सूचना मिलते ही भगवानपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मौके पर मृतक रुपेश कुमार एवं गंभीर रूप से घायल उसके भाई नीतेश को लेकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर पुलिस लेकर गई.
जहां, डॉक्टरों ने रूपेश कुमार को मृत घोषित कर दिया. जबकि, नितेश कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद आनन-फानन में बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर (Sadar Hospital Hajipur) रेफर कर दिया. जहां, इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों भाई मोटरसाइकिल से शिवहर से पटना की ओर जा रहे थे. उसी दौरान एलएन कॉलेज भगवानपुर से कुछ दूरी पर, टीवीएस एजेंसी के पास मोटरसाइकिल टर्नओवर सिग्नल बोर्ड के खंभे से टकरा गई.
सड़क किनारे लगभग दस फीट गड्ढे में मोटरसाइकिल सहित दोनों भाई जा गिरे. दुर्घटना में दोनों भाई का सिर में पहने हेलमेट भी निकलकर बाहर गिर गया था. पुलिस ने घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल और बैग को अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है. परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- महागठबंधन के ऑफर को JDU ने बताया भ्रम फैलाने की साजिश.. तो RJD ने गिनवा दी मतभेदों की लिस्ट
ये भी पढ़ें- जमुई सदर अस्पताल में कुव्यवस्था देख भड़के चिराग पासवान, बोले- स्वास्थ्य मंत्री से करूंगा बात
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP