वैशाली : बिहार के वैशाली में सड़क हादसा हो गया. महज '2 सेकेंड' ने बाइक सवार दो युवकों की जान बचा ली. इनको बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार एंबुलेंस सड़क किनारे खड़ी स्कॉर्पियो से टकरा गई. ये टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. स्कॉर्पियो का डायरेक्शन भी चेंज हो गया. हादसे का ये वीडियो सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हो गया.
ये भी पढ़ें- Accident in Purnea: सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोग जख्मी, इलाज के दौरान बच्ची की मौत
बाइक सवारों के बचाने के चक्कर में हादसा: ये घटना गोरौल थाना क्षेत्र का है जहां वीडियो में दिख रहा बाइक सवार मेन सड़क पर बिना दाएं-बाएं देखे घुस गया. पीछे से आ रही तेज रफ्तार एंबुलेंस बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में नियंत्रण खो देती है और स्कॉर्पियो को उड़ा देती है. हादसे में पूरी स्कॉर्पियो एक चक्कर नाचकर घूम जाती है. जबकि एंबुलेंस का अगला हिस्सा बुरी तरह से डैमेज हो जाता है. गनीमत ये रही कि स्कॉर्पियों में कोई सवार नहीं था. नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी.
एंबुलेंस छोड़कर भागा ड्राइवर: इधर, एंबुलेंस के ड्राइवर को हल्की चोट आई है. उसे निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. एंबुलेंस NH-22 पर मुजफ्फरपुर की ओर से हाजीपुर की तरफ जा रही थी. तभी ये हादसा हो गया. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. गोरौल थाने की पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. स्कॉर्पियो के मालिक ने बताया कि उनकी गाड़ी इस हादसे में एकदम क्षतिग्रस्त हो गई है.
"मेरे स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़ी थी तभी मुजफ्फरपुर की तरफ से एंबुलेंस आई मेरे गाड़ी में ठोकर मारते हुए आगे की तरफ बढ़ गई. एंबुलेंस का ड्राइवर वाहन छोड़कर भाग गया. बाद में स्थानीय थाने की पुलिस आई और जांच पड़ताल करके दोनों गाड़ियों को लेकर थाना चली गई. अगर कुछ सेकंड पहले घटना घटी होती तो कुछ लोगों की जान जा सकती थी" - राजेश कुमार, स्कॉर्पियो, मालिक