वैशाली: आम बजट में आरजेडी ने पीएम मोदी पर भरोसा दिखाया (RJD Statement on Union Budget 2022 2023) है. आरजेडी बिहार प्रदेश महासचिव व विधायक डॉ मुकेश रोशन ने बजट को लेकर राजनीति से परे बयान दिया है. उन्होंने भरोसा जताया कि इस बार बजट में कुछ बेहतर होने की उम्मीद है. पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने चाहिए. रेल भाड़ा भी कम हो सकता है. महंगाई पर भी जरूर कुछ ना कुछ बातें होंगी.
ये भी पढ़ें- आम बजट 2022: बोले बिहार के युवा- 'शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य पर ज्यादा तरजीह देने की जरूरत'
उन्होंने आम बजट में पीएम मोदी पर भरोसा दिखाते हुए कहा है कि इस बार बजट में कुछ बेहतर होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल के दाम कम होने चाहिए. रेल का भाड़ा कम होना चाहिए और जो महंगाई से जनता भी परेशान है, उससे छुटकारा मिलना चाहिए. डॉ. मुकेश रोशन ने बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस बार पीएम मोदी बजट में कुछ बेहतर करेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि मैं एक आम आदमी की तरह बजट से बेहतर उम्मीद कर रहा हूं. क्योंकि बजट को आम आदमी के रास्ते पर चलना चाहिए जो प्रवासी लोग कोविड के दौरान आए हैं. उनके लिए भी सरकार को कुछ अच्छा सोचना चाहिए. बता दें कि आरजेडी ने बजट के लिए काफी उम्मीद जताई है. राजनीति से हटकर आम आदमी के लिए सोचने संबंधी आरजेडी का यह बयान एक स्वस्थ राजनीति की ओर जरूर इशारा कर रहा है.
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को आम बजट पेश करेंगी. कोरोना महामारी के बीच पेश किया जाने वाला यह दूसरा बजट होगा. बजट को लेकर आखिरी औपचारिकताएं पूरी की जा रहीं हैं. केंद्र सरकार के आने वाले आम बजट पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं. नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार के कई क्षेत्रों के विकास को फिसड्डी बताया गया है. ऐसे में बिहार के विशेषज्ञों की भी केंद्रीय बजट पर नजर बनी हुई है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP