वैशालीः बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल की जिलास्तरीय कार्यकारिणी बैठक हाजीपुर के फन पॉइंट सभागार में आयोजित की गई. बैठक में कार्यकर्ताओं को पंचायत स्तर पर काम करने का टारगेट दिया गया. इस दौरान वैशाली जिले के सभी आरजेडी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
बूथ जीतो चुनाव जीतो अभियान
पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने बैठक के बाद कहा कि हम चुनाव को लेकर बूथ से लेकर पंचायत स्तर तक मजबूत होने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी बूथ जीतो चुनाव जीतो अभियान की तर्ज पर काम करेगी. उसके बाद पंचायत स्तर पर काम किया जाएगा.
सरकार पर निशाना
शिवचंद्र राम ने कहा कि पार्टी सभी स्तर पर मजबूत होने के बाद विधानसभा चुनाव जीतेगी. उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा. पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर फेल साबित हुई है. फिर चाहे कोरोना, बाढ़, अपराध या बेरोजगारी ही क्यों न हो. शिवचंद्र राम ने कहा कि जनता इस बार सरकार को जवाब देगी. उन्हें अब कोई नहीं पूछेगा.
जीत सुनिश्चित करने में जुटी पार्टियां
बैठक में पूर्व मंत्री वृषण पटेल भी मौजूद थे. बता दें कि कोरोना काल में चुनाव होने से पार्टियां वर्चुअल रैली और बैठक कर रही है. सभी पार्टियां आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने में जुट गई है. वहीं, विपक्ष कोरोना और बाढ़ के बाद बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को लगातार घेरने का काम कर रहा है.