हाजीपुर: केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार हाजीपुर (Hajipur) पहुंचे केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) का भव्य स्वागत किया गया. सोमवार को वे कार्यकर्ता संपर्क एवं आभार कार्यक्रम के सिलसिले में हाजीपुर पहुंचे थे. उनके साथ जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) भी मौजूद थे. हाजीपुर-पटना मार्ग के टोल प्लाजा पर उनका भव्य स्वागत किया गया. हाजीपुर से वे एनएच 322 के रहिमापुर, बिदुपुर आरएस, चकसिकंदर, बभनीमठ, गाजीपुर होते जंदाहा पहुंचे. वहां से पातेपुर, महुआ, गोरौल, भगवानपुर, सराय होते हाजीपुर पहुंचे और यहां से जेपी सेतु से पटना के लिए रवाना हो गये.
ये भी पढ़ें: JDU हर हाल में लड़ेगा UP इलेक्शन, BJP बोली- हम अपने बूते चुनाव जीतने में सक्षम
हाजीपुर पहुंचने पर अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजय मालाकार के अलावा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राजन कुमार साह उर्फ राजन कुंद्रा, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धनजी प्रसाद, जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद, समेत बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.
वहीं देसरी के गाजीपुर चौक पर पूर्व प्रत्याशी महेंद्र राम के नेतृत्व में प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र कुमार, मुखिया ओमप्रकाश सिंह, पप्पू सिंह, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष बलिंद्र सिंह आदि ने उनका स्वागत किया. वहीं सहदेई बुजुर्ग के नीतीश कुमार स्मारक महाविद्यालय पहाड़पुर तोई में महाविद्यालय के संस्थापक सचिव डॉक्टर मेजर राजेश्वर पटेल व प्राचार्य विकेश कुमार ने अंगवस्त्र व मोमेंटो देकर केंद्रीय मंत्री व प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया.
ये भी पढ़ें: 'पीएम मैटेरियल' के बहाने कांग्रेस ने BJP-JDU के अलग होने का किया दावा, HAM का पलटवार- गठबंधन का ज्ञान न दें
भगवानपुर के अहोई में पूर्व मुखिया रविंद्र सिंह व बकि इमादपुर में पार्टी के सवर्ण प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र कुमार उर्फ गोपाल जी के नेतृत्व में भव्य स्वागत हुआ. हालांकि इस दौरान मंत्री कहीं भी मीडिया कर्मियों से कुछ भी नहीं बोले.
ये भी पढ़ें: नीतीश की तरह तेज प्रताप भी हैं PM मैटेरियल, नित्यानंद और संजय जायसवाल CM मैटेरियल : BJP