वैशाली: जिले में बारिश ने ठंड को बढ़ा दी है. इससे कोहरा भी काफी बढ़ गया है. साथ ही पछुआ हवा के चलते नये सिरे से शीतलहर से कनकनी शुरू हो गया है. वहीं, ठंड से लोगों की जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है.
जिले में पिछले दिनों हुए बारिश से तापमान में काफी गिरावट दर्ज किया गया है. पछुआ हवा के चलने से ठंड काफी बढ़ गया है. लोगों को इससे काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. ठंड के बढ़ने से लोगों का आवागमन भी प्रभावित हो रहा है. कोहरे के वजह से जेपी सेतु पर भी आवागमन कम हो रहा है.
ये भी पढ़ें: पटना: बारात के लिए जा रहे दुल्हे को मारी गोली, मौत
'बारिश ने बढ़ा दिया ठंड'
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक ठंड का असर रहेगा. वहीं, ठंड को लेकर स्थानीय लोगों ने कहा कि सामान्य दिन से ज्यादा ठंड पड़ रहा है. बारिश ने ठंड को बढ़ा दिया है. इससे बहुत से दैनिक काम प्रभावित हो रहा है.