ETV Bharat / state

वैशाली: सालों से की जा रही मांग हुई पूरी, अब रेल गार्ड कहे जाएंगे 'ट्रेन मैनेजर' - Loco Pilot

रेल गार्ड' के नाम बदल कर ट्रेन मैनेजर कर दिया गया है. इससे रेल गार्ड बहुत खुश हैं. उन्होंने इसके लिए रेलवे को बधाई दी है.

वैशाली
author img

By

Published : Jul 31, 2019, 11:56 PM IST

वैशाली: रेलवे बोर्ड ने गार्ड पद के नाम में बदलाव किया है. रेल गार्ड अब ट्रेन मैनेजर के नाम से जाने जाएंगे. बोर्ड ने इसकी जानकारी सर्कुलर पत्र जारी कर दी है. रेलवे गार्ड इसमें बदलाव करने की मांग पिछले दो वर्षों से कर रहे थे.

रेलवे के एक गार्ड ने बताया कि नये बदलाव से गार्ड पद की गरिमा बढ़ गई हैं. इसके लिये रेलवे बोर्ड बधाई के पात्र हैं. इसके पहले भी बोर्ड कुली के नाम में बदलाव कर सम्मानजनक नाम 'सहायक' किया था. इसके साथ ही ट्रेन ड्राईवरों को भी लोको पायलट के रूप में बदलाव किया था.

रेल गार्ड और यात्री का बयान

कई वर्षो से कर रहे थे मांग
ब्रिटिश काल से ही रेल गार्ड कहे जा रहे थे. इसलिए 'रेल गार्ड' के नाम बदल कर एक सम्मानजनक नाम की मांग कई वर्षो से कर रहे थे. इस मांग को बोर्ड ने अब माना है. रेल गार्ड को ट्रेन मैनेजर के रूप में यह बदलाव किया गया है.

वैशाली: रेलवे बोर्ड ने गार्ड पद के नाम में बदलाव किया है. रेल गार्ड अब ट्रेन मैनेजर के नाम से जाने जाएंगे. बोर्ड ने इसकी जानकारी सर्कुलर पत्र जारी कर दी है. रेलवे गार्ड इसमें बदलाव करने की मांग पिछले दो वर्षों से कर रहे थे.

रेलवे के एक गार्ड ने बताया कि नये बदलाव से गार्ड पद की गरिमा बढ़ गई हैं. इसके लिये रेलवे बोर्ड बधाई के पात्र हैं. इसके पहले भी बोर्ड कुली के नाम में बदलाव कर सम्मानजनक नाम 'सहायक' किया था. इसके साथ ही ट्रेन ड्राईवरों को भी लोको पायलट के रूप में बदलाव किया था.

रेल गार्ड और यात्री का बयान

कई वर्षो से कर रहे थे मांग
ब्रिटिश काल से ही रेल गार्ड कहे जा रहे थे. इसलिए 'रेल गार्ड' के नाम बदल कर एक सम्मानजनक नाम की मांग कई वर्षो से कर रहे थे. इस मांग को बोर्ड ने अब माना है. रेल गार्ड को ट्रेन मैनेजर के रूप में यह बदलाव किया गया है.

Intro:लोकेशन: वैशाली
रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा ।

ट्रेन के सभी गार्ड अब ट्रेन मैनेजर के नाम से जानें जाएंगे ।रेलवे बोर्ड ने सर्कुलर पत्र जारी किया हैं। इसमे इस बात की जानकारी दी गयीं हैं। इससे देश के हजारों ट्रेन के गार्डो में खुशी की लहर देखी जा रही हैं। गौरतलब हैं कि देश के सभी गार्डो द्वारा इसके लिये पिछले दो वर्षों से अपनी मांग कर रहें थे।


Body:रेलवे बोर्ड द्वारा एक सर्कुलर पत्र जारी किया गया हैं जिसमें अब ट्रेनों के गार्ड बाबू ट्रेन मैनेजर के नाम से पुकारे जाएंगे ।इससे ट्रेन के सभी हजारो गार्डो में सकरात्मक संदेश गया हैं। इस बाबत हाजीपुर और सोनपुर के दर्जनों ट्रेन के गार्ड से बात करने पर बताया गया कि इस पद के लिये उनके द्वारा दो वर्षों से ज्यादा समय से मांग किया जाता रहा हैं। राजनाथ नामक एक गार्ड की मानें तो आज गार्ड पद की गरिमा बढ़ गई हैं। उन्होंने आगें कहा कि इसके लिये रेलवे बोर्ड बधाई के पात्र हैं। वही एक अन्य गार्ड ने बताया कि रेलवे बोर्ड द्वारा इसके पूर्व जंक्शन पर कुली को सम्मानजनक पद" सहायक" दिया गया था तद्पश्चात ट्रेनों के ड्राइवर का नाम बदलकर इसके जगह पर लोको पायलट किया जा चुका हैं। अब बारी थी ट्रेन के गार्ड का नाम परिवर्तन के लिये पूर्व में हुई मीटिंग में ट्रेन मैनेजर पद से नवाजने की बात थी जिसको दो वर्षों बाद आखिरकार रेलवे बोर्ड ने मान ही लिया ।
मालूम हो कि देश मे ब्रिटिश शासन लागू के समय ट्रेन की परिचालन हुई थी उस समय ट्रेन में गार्ड पद की ही सिर्फ गरिमा थी । एक ट्रेन गार्ड की मानें तो आजकल बैंक , एटीएम, अपार्टमेंट में भी गार्ड का नाम रखने से ट्रेन के गार्ड के पद धूमिल हुई थी इसको लेकर इसका कोई अन्य सम्मानजनक नाम देने के लिये हमलोगो द्वारा रेलवे बोर्ड से मांगी गई थी ।


Conclusion:बहरहाल, रेलवे में तेजी से विकास होने के साथ साथ अब इस विभाग में कार्यरत कर्मचारियों के पद में परिवर्तन काफी सकरात्मक कदम मानी जा रही हैं ।ट्रेन के यात्रियों ने भी ट्रेन के गार्ड को ट्रेन मैनेजर की उपाधि दिए जाने का बोर्ड के फैसले को स्वागत योग्य बताया हैं।

VO:
बाइट: ट्रेन गार्ड
बाइट; ट्रेन यात्री

PTC: संवाददाता, राजीव , वैशाली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.