वैशाली: राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और वैशाली लोकसभा सीट के महागठबंधन प्रत्याशी रघुवंश सिंह ने विपक्षी पार्टियों पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रदेश की सभी 40 सीटों पर महागठबंधन केवल जीतेगा ही नहीं बल्कि एनडीए को खाता तक नहीं खोलने देगा.
समाज के सभी वर्ग हैं परेशान
मौके पर उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. बुधवार को हाजीपुर पहुंचे राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने अपने खास अंदाज में कहा कि देश के किसान, युवा, आम आदमी सभी सरकार से त्रस्त हैं.
एनडीए ने 5 सालों में कुछ खास नहीं किया
रघुवंश सिंह ने यह भी कहा कि देश में खतरे की स्थिति बनी हुई है. मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 5 वर्षो में कुछ खास नहीं किया है.