वैशाली: बिहार की विभिन्न जेलों में बंद कैदियों की मेंटल देखभाल ( Mental Care of Prisoners ) के लिए बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान हाजीपुर में जेल मेडिकल ऑफिसर ट्रेनिंग की शुरुआत की गयी है. बिहार सरकार और गृह विभाग के प्रयास से निमहंस बेंगलुरू के मनोचिकित्सकों द्वारा दी जाने वाली दो दिवसीय ट्रेनिंग में कैदियों के साथ किये जाने वाले व्यवहार पर विशेष चर्चा की जाएगी.
राष्ट्रीय स्तर पर मनोरोग के लिए मान्यता प्राप्त निमहंस बेंगलुरू से आये 5 मनोचिकित्सकों का कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार के गृह सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव ( Bihar Home Secretary Jitendra Srivastava ) ने स्वागत किया. जिसमें जेल सुपरिटेंडेंट समेत अन्य लोगों ने भाग लिया.
ये भी पढ़ें- दिल्ली जाते-जाते बयान के 'तीर' छोड़ गए लालू, कहा- नीतीश को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए
इस मौके पर गृह सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव कहा कि भारत में चिकित्सकों के लिए मेंटल हेल्थ ट्रैकिंग सिस्टम की शुरूआत बिहार से हो रही है. जिसके लिए हम काफी गौरवान्वित हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकमात्र संस्था निमहंस बेंगलुरू सहयोग कर रही है. इसके माध्यम से हम सभी कैदियों का मेंटल हेल्थ ट्रैक करेंगे. फिजिकल हेल्थ का चेकअप करने के लिए हमारे पास विशेषज्ञ डॉक्टर हैं.
मेंटल हेल्थ को ट्रैक करना काफी कठिन काम होता है इसलिए हम निमहंस बेंगलुरू के माध्यम से अपने यहां के डॉक्टरों को ट्रेनिंग दिलावाएंगे. हम ने उनसे अनुरोध किया है, कैसे क्या करना है, उसको बताएंगे. इससे हमारे यहां के डॉक्टर भी कैदियों की मानसिक स्थिति का पता लगा पाएंगे.
इस कार्यक्रम में सत्र समन्वयक द्वारा प्रशिक्षण संबंधी जानकारी दी गयी है. माना जा रहा है कि दो दिवसीय चलने वाले इस कार्यक्रम के बाद प्रशिक्षण लेकर बिहार के जिलों में जाने वाले चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारी निश्चित तौर पर कैदियों की दिमाग की स्थिति को भांपकर उनमें सुधार कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें- CM नीतीश के लिए अग्निपथ, शराब... शपथ और सियासत
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP