पटना : किसानों के हक की आवाज बुलंद करने के लिए विपक्ष ने हल्ला बोल कर दिया है. पहले से प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत जाप, कांग्रेस और आरजेडी के नेता सड़क पर उतर गए हैं. सभी अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं.
कृषि बिल पर विरोध प्रदर्शन
- मसौढी में जाप कार्यकर्ताओं ने आगजनी कर किया सड़क जाम
- जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव कृषि बिल के विरोध में डाकबंगला पर कर रहे हैं प्रदर्शन
- खगड़िया : जाप समर्थकों ने NH 31 को किया जाम,केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों का कर रहे विरोध।
- छपरा में विधान विधान परिषद के पूर्व सभापति श्री सलीम परवेज के नेतृत्व में छपरा कचहरी स्टेशन से निकाला गया विरोध मार्च. सैकड़ों की संख्या में राजद कार्यकर्ता इस विरोध मार्च में हैं शामिल.
- जमुई : बिल के विरोध में किसानों के समर्थन में सैंकड़ों जाप कार्यकर्ताओं ने सुबह 8 बजे से अभी तक कचहरी चौक के चौराहे को जाम कर दिया. जिला प्रशासन को भी रास्ता बदलकर समाहरणालय पहुंचना पड़ा.
- भोजपुर में जाप के बन्दी के दौरान कार्यकताओं ने किया उपद्रव. पुलिस की सजगता से टाला गया व्यवसायियों और कार्यकर्ताओं के बीच होने वाला बवाल
- खगड़िया : राजद कार्यर्ताओं ने समाहरणालय पर किया प्रदर्शन, केंद्र सरकार के नए किसान कानून का कर रहे विरोध.
- ट्रैक्टर पर सवार होकर कृषि बिल के विरोध में प्रदर्शन करने निकले तेजस्वी
- 2006 में नीतीश कुमार ने एपीएमसी एक्ट खत्म किया था, उसके बाद उन्हें बताना चाहिए कि उसका कितना बड़ा नुकसान भी झेलना पड़ा है-तेजस्वी
- इस प्रदर्शन में तेज प्रताप यादव नहीं दिख रहे
- कृषि बिल को लेकर देशभर में किसानों का आज 'भारत बंद'.
- किसानों के साथ सड़क पर उतरे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव.
- प्रदर्शन में तेजस्वी यादव ने खुद चलाया ट्रैक्टर.
- अब किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई है, साथ बिल में MSP का जिक्र नहीं : तेजस्वी यादव
- दरभंगा : भैंस पर चढ़कर विरोध कर रहे है आरजेडी कार्यकर्ता.
-
Bihar: RJD (Rashtriya Janata Dal) workers protest in Darbhanga, against #FarmBills, while riding buffaloes. pic.twitter.com/cKA2wpXa6B
— ANI (@ANI) September 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Bihar: RJD (Rashtriya Janata Dal) workers protest in Darbhanga, against #FarmBills, while riding buffaloes. pic.twitter.com/cKA2wpXa6B
— ANI (@ANI) September 25, 2020Bihar: RJD (Rashtriya Janata Dal) workers protest in Darbhanga, against #FarmBills, while riding buffaloes. pic.twitter.com/cKA2wpXa6B
— ANI (@ANI) September 25, 2020
-
- वैशाली में अहले सुबह में जाप कार्यकर्ताओं ने जढुआ चेक पोस्ट के पास पहुंच कर NH-19 को आगजनी कर जाम कर दिया.
- जाप कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी सेतु को पूरी तरीके से बंद कर आगजनी और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.