ETV Bharat / state

वैशाली में समाधान यात्रा की तैयारी, ग्रामीण बोले- 'पहले तो तेजी से काम नहीं हुआ, आगे भी होगा क्या?'

author img

By

Published : Jan 5, 2023, 8:49 PM IST

Updated : Jan 5, 2023, 9:51 PM IST

वैशाली में समाधान यात्रा (Samadhan Yatra In Vaishali) को लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि सीएम नीतीश कुमार के आने को लेकर सब कुछ आनन-फानन में सही किया जा रहा है. 7 जनवरी को नीतीश कुमार वैशाली के हुसैना गांव में सामाधान यात्रा करेंगे. जिसकी तैयारी चल रही है. पढे़ं पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
वैशाली में समाधान यात्रा की तैयारी

वैशाली: बिहार सीएम नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) की न्याय यात्रा से शुरू हुआ यात्राओं का सफर अब समाधान यात्रा तक (Nitish Kumar Samadhan Yatra) पहुंच चुका है. पिछले 17 सालों में नीतीश कुमार ने 9 सरकारी और 5 राजनीतिक यात्राएं की हैं. कभी जनता का मूड भांपने तो कभी काम देखने लेकिन इस बार नीतीश कुमार सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए आज से समाधान यात्रा शुरू किए हैं. ऐसे में नीतीश कुमार की समाधान यात्रा 7 जनवरी को लोकतंत्र की धरती वैशाली पहुंचेगी. गरौल और भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के हरसेर और हुसेना खुर्द गांव में योजनाओं का निरीक्षण करेंगे. जिसके लिए प्रशासन दिन-रात तैयारी में जुटा है.

ये भी पढे़ं- बगहा में इंजीनियर की भूमिका में दिखे CM नीतीश, अधिकारियों को दिए कटाव से बचाव के अचूक टिप्स

वैशाली में 7 जमवरी को समाधान यात्रा : मिली जानकारी के अनुसार, पुराने और जर्जर भवनों का रंग-रोगन किया जा रहा है. तो वहीं, शौचालय से लेकर पंचायत भवन का कायाकल्प आनन-फानन में किया जा रहा है. हरसेर और हुसेना खुर्द पंचायत में अधिकारी कैम्प कर रहे हैं. और कहीं कमी दिखने पर उसको दुरुस्त करवाने में जुटे हुए हैं. आलम यह है कि पुराने पंचायत भवन के ऊपर 3 दिन में दो तल्ला मंजिल खड़ा कर दिया गया है. जिसे देखकर स्थानिए लोग भी यह मानने लगे हैं कि सीएम को बेहतर काम दिखाने के लिए सारे अधिकारी जगे हुए थे. जो पहले सो रहे थे.

CM के आने की खबर सुन काम में जुटे अधिकारी : ग्रामीणो का कहना है कि सीएम के जाने के बाद विकास की यह रफ्तार बरकरार रहता है या फिर विकास पुरुष के जाते ही विकास की गाड़ी पर ब्रेक लग जाएगा. ये भी देखना होगा. संभव है मुख्यमंत्री का प्रोग्राम 7 तारीख को होगा. पंचायत भवन के ऊपर रूम पहले से ही बन रहा है. उस में तेजी आया है. इससे पहले वैशाली डीएम यशपाल मीना हुसैना गांव का मुआयना कर चुके हैं. बड़े अधिकारियों का लगातार दौरा जारी है. जाहिर है प्रदेश के मुख्यमंत्री को आना है तो विधि व्यवस्था सहित तमाम चीजें अच्छी लगनी चाहिए. ऐसे में कहा जा सकता है कि क्षेत्र के विकास की रूपरेखा आम लोगों के लिए है या मुख्यमंत्री को दिखाने के लिए, यह कहना मुश्किल है.

'मुख्यमंत्री जी का प्रोग्राम यहां होने वाला है. कल डीएम साहब एसपी साहब यह लोग आए थे यहां निरीक्षण किए थे. इसके पहले तो कोई भी काम सही से जमीन पर नहीं उतरा है. लेकिन अभी सभी विभाग छटपटा रहा है. कि कौन काम, कैसे किया जाए. इसी में सब कुछ लगा हुआ है. इसके पहले सब कोई सोए हुए थे. अब सब लोग जाग गए हैं. पूरा विभाग जगा हुआ है. संभव है मुख्यमंत्री का प्रोग्राम 7 तारीख को होगा. पंचायत भवन के ऊपर रूम पहले से ही बन रहा है उस में तेजी आया है' - नंदलाल सिंह, स्थानीय

बिहार में यात्राओं का दौर जारी है : गौरतलब है कि बिहार में यात्राओं का दौर जारी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) प्रदेश में समाधान यात्रा पर निकले हैं. उनके इस यात्रा के कई मायने हैं. बिहार सीएम नीतीश कुमार सामाधान यात्रा की आज से आगाज किया. उन्होंने पश्चिम चंपारण के दरुआबारी गांव से आज से समाधान यात्रा की शुरुआत की. इसी दौरान उन्होंने कहा कि वो 8 फरवरी के बाद देश की यात्रा पर निकलेंगे (Nitish on will go on country tour). इसके साथ कांग्रेस पार्टी भी बिहार में यात्रा कर रही है.

वैशाली में समाधान यात्रा की तैयारी

वैशाली: बिहार सीएम नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) की न्याय यात्रा से शुरू हुआ यात्राओं का सफर अब समाधान यात्रा तक (Nitish Kumar Samadhan Yatra) पहुंच चुका है. पिछले 17 सालों में नीतीश कुमार ने 9 सरकारी और 5 राजनीतिक यात्राएं की हैं. कभी जनता का मूड भांपने तो कभी काम देखने लेकिन इस बार नीतीश कुमार सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए आज से समाधान यात्रा शुरू किए हैं. ऐसे में नीतीश कुमार की समाधान यात्रा 7 जनवरी को लोकतंत्र की धरती वैशाली पहुंचेगी. गरौल और भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के हरसेर और हुसेना खुर्द गांव में योजनाओं का निरीक्षण करेंगे. जिसके लिए प्रशासन दिन-रात तैयारी में जुटा है.

ये भी पढे़ं- बगहा में इंजीनियर की भूमिका में दिखे CM नीतीश, अधिकारियों को दिए कटाव से बचाव के अचूक टिप्स

वैशाली में 7 जमवरी को समाधान यात्रा : मिली जानकारी के अनुसार, पुराने और जर्जर भवनों का रंग-रोगन किया जा रहा है. तो वहीं, शौचालय से लेकर पंचायत भवन का कायाकल्प आनन-फानन में किया जा रहा है. हरसेर और हुसेना खुर्द पंचायत में अधिकारी कैम्प कर रहे हैं. और कहीं कमी दिखने पर उसको दुरुस्त करवाने में जुटे हुए हैं. आलम यह है कि पुराने पंचायत भवन के ऊपर 3 दिन में दो तल्ला मंजिल खड़ा कर दिया गया है. जिसे देखकर स्थानिए लोग भी यह मानने लगे हैं कि सीएम को बेहतर काम दिखाने के लिए सारे अधिकारी जगे हुए थे. जो पहले सो रहे थे.

CM के आने की खबर सुन काम में जुटे अधिकारी : ग्रामीणो का कहना है कि सीएम के जाने के बाद विकास की यह रफ्तार बरकरार रहता है या फिर विकास पुरुष के जाते ही विकास की गाड़ी पर ब्रेक लग जाएगा. ये भी देखना होगा. संभव है मुख्यमंत्री का प्रोग्राम 7 तारीख को होगा. पंचायत भवन के ऊपर रूम पहले से ही बन रहा है. उस में तेजी आया है. इससे पहले वैशाली डीएम यशपाल मीना हुसैना गांव का मुआयना कर चुके हैं. बड़े अधिकारियों का लगातार दौरा जारी है. जाहिर है प्रदेश के मुख्यमंत्री को आना है तो विधि व्यवस्था सहित तमाम चीजें अच्छी लगनी चाहिए. ऐसे में कहा जा सकता है कि क्षेत्र के विकास की रूपरेखा आम लोगों के लिए है या मुख्यमंत्री को दिखाने के लिए, यह कहना मुश्किल है.

'मुख्यमंत्री जी का प्रोग्राम यहां होने वाला है. कल डीएम साहब एसपी साहब यह लोग आए थे यहां निरीक्षण किए थे. इसके पहले तो कोई भी काम सही से जमीन पर नहीं उतरा है. लेकिन अभी सभी विभाग छटपटा रहा है. कि कौन काम, कैसे किया जाए. इसी में सब कुछ लगा हुआ है. इसके पहले सब कोई सोए हुए थे. अब सब लोग जाग गए हैं. पूरा विभाग जगा हुआ है. संभव है मुख्यमंत्री का प्रोग्राम 7 तारीख को होगा. पंचायत भवन के ऊपर रूम पहले से ही बन रहा है उस में तेजी आया है' - नंदलाल सिंह, स्थानीय

बिहार में यात्राओं का दौर जारी है : गौरतलब है कि बिहार में यात्राओं का दौर जारी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) प्रदेश में समाधान यात्रा पर निकले हैं. उनके इस यात्रा के कई मायने हैं. बिहार सीएम नीतीश कुमार सामाधान यात्रा की आज से आगाज किया. उन्होंने पश्चिम चंपारण के दरुआबारी गांव से आज से समाधान यात्रा की शुरुआत की. इसी दौरान उन्होंने कहा कि वो 8 फरवरी के बाद देश की यात्रा पर निकलेंगे (Nitish on will go on country tour). इसके साथ कांग्रेस पार्टी भी बिहार में यात्रा कर रही है.

Last Updated : Jan 5, 2023, 9:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.