ETV Bharat / state

हाजीपुर विधायक को मंत्री बनाने का झांसा देने वाला युवक गिरफ्तार, की थी 25 करोड़ रुपये की डिमांड - हाजीपुर क्राइम न्यूज

गिरफ्तार युवक ने बताया कि दिल्ली के व्यक्ति के कहने पर उसने विधायक अवधेश सिंह से संपर्क साधा. साथ ही उसने हाजीपुर विधायक की उस व्यक्ति से बात भी कराई.

hajipur
hajipur
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 5:06 PM IST

वैशालीः बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है. इसके साथ जालसाज विधायकों को झांसे में फंसाने का काम कर रहे हैं. ताजा मामला हाजीपुर का है. जहां बीजेपी विधायक अवधेश सिंह से पीएमओ के नाम पर मंत्री बनाने के लिए रुपये की मांग की जा रही थी. मामले में पुलिस ने एक युवक की गिरफ्तारी की है.

25 करोड़ रुपये की डिमांड
मामले के बारे में बताया जा रहा है कि हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह से बीजेपी कार्यालय पहुंचकर एक युवक ने मंत्री बनाने की बात कही. युवक ने वहां फोन पर किसी से बात करवाई जिसने कहा कि दिल्ली स्थित पीएमओ आना होगा. युवक ने मंत्री बनने के बाद 25 करोड़ रुपये देने की मांग की. इसके बाद अवधेश सिंह ने पुलिस को इसकी सूचना दी.

विधायक कार्यालय से हुई गिरफ्तारी
सूचना पाकर नगर थाना की पुलिस विधायक कार्यालय पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया. युवक पटना के सुल्तानगंज का रहने वाला है.

मंत्री बनाने का झांसा

"दिल्ली से एक व्यक्ति ने फोन करके विधायकों से संपर्क करने के लिए कहा था. मंत्री बनने के बाद विधायकों को 25 करोड़ रुपये देने थे."- गिरफ्तार युवक

छानबीन में जुटी पुलिस
गिरफ्तार युवक ने बताया कि दिल्ली के व्यक्ति के कहने पर उसने विधायक अवधेश सिंह से संपर्क साधा. साथ ही उसने हाजीपुर विधायक की उस व्यक्ति से बात भी कराई. हाजीपुर डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि पुलिस युवक को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ कर रही है. नगर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

वैशालीः बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है. इसके साथ जालसाज विधायकों को झांसे में फंसाने का काम कर रहे हैं. ताजा मामला हाजीपुर का है. जहां बीजेपी विधायक अवधेश सिंह से पीएमओ के नाम पर मंत्री बनाने के लिए रुपये की मांग की जा रही थी. मामले में पुलिस ने एक युवक की गिरफ्तारी की है.

25 करोड़ रुपये की डिमांड
मामले के बारे में बताया जा रहा है कि हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह से बीजेपी कार्यालय पहुंचकर एक युवक ने मंत्री बनाने की बात कही. युवक ने वहां फोन पर किसी से बात करवाई जिसने कहा कि दिल्ली स्थित पीएमओ आना होगा. युवक ने मंत्री बनने के बाद 25 करोड़ रुपये देने की मांग की. इसके बाद अवधेश सिंह ने पुलिस को इसकी सूचना दी.

विधायक कार्यालय से हुई गिरफ्तारी
सूचना पाकर नगर थाना की पुलिस विधायक कार्यालय पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया. युवक पटना के सुल्तानगंज का रहने वाला है.

मंत्री बनाने का झांसा

"दिल्ली से एक व्यक्ति ने फोन करके विधायकों से संपर्क करने के लिए कहा था. मंत्री बनने के बाद विधायकों को 25 करोड़ रुपये देने थे."- गिरफ्तार युवक

छानबीन में जुटी पुलिस
गिरफ्तार युवक ने बताया कि दिल्ली के व्यक्ति के कहने पर उसने विधायक अवधेश सिंह से संपर्क साधा. साथ ही उसने हाजीपुर विधायक की उस व्यक्ति से बात भी कराई. हाजीपुर डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि पुलिस युवक को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ कर रही है. नगर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.