ETV Bharat / state

बिहार में एक साथ 22 ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन, 'PM केयर' से बड़ी सौगात: मंगल पांडेय - hajipur latest news

बिहार के वैशाली जिले के सदर अस्पताल समेत बिहार में 22 नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट्स का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल लोकार्पण किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऋषिकेश AIIMS में गुरुवार को हुए कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल माध्यम से ऑक्सीजन प्लांट जनता को समर्पित किया. पढ़िए पूरी खबर

वैशाली सदर अस्पताल में ऑक्‍सीजन प्‍लांट का PM मोदी ने किया वर्चुअल लोकार्पण
वैशाली सदर अस्पताल में ऑक्‍सीजन प्‍लांट का PM मोदी ने किया वर्चुअल लोकार्पण
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 5:30 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली सदर अस्पताल (Vaishali Sadar Hospital) में PM केयर्स अंतर्गत स्थापित PSA संयंत्र ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Generation Plant) का गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट से लोकार्पण किया. इस मौके पर सदर अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे, केंद्रीय मंत्री व हाजीपुर के सांसद पशुपति कुमार पारस भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें : PM मोदी ने प्लांट का किया वर्चुअल उद्घाटन, छपरा के इन अस्पतालों में हर बेड तक पहुंची ऑक्सीजन सप्लाई

दरअसल, कोरोना काल में ऑक्सीजन की हुई दिक्कत के बाद 'PM केयर फंड' अंतर्गत सदर अस्पताल वैशाली में ऑक्सीजन प्लांट (PSA संयंत्र) की स्थापना की गई है. जिसका उद्घाटन गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषिकेश एम्स में आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग में रिमोट द्वारा किया. समारोह के दौरान सदर अस्पताल वैशाली में जिलाधिकारी उदिता सिंह, हाजीपुर, लालगंज महुआ, वैशाली के विधायक समेत बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी भी मौजूद रहे.

देखें वीडियो

ऑक्सीजन प्लांट के लोकार्पण के बाद ऋषिकेश से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा आज के ऐतिहासिक दिन पर देश की जनता को संबोधित किया. हालांकि, प्रधानमंत्री के संबोधन शुरू ही हुआ था कि सदर अस्पताल के लचर व्यवस्था की पोल खुल गई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने और सुनने के लिए लगाए गए सभी स्क्रीन अचानक बंद हो गये. मौके पर मौजूद टेक्नीशियन के काफी प्रयास के बाद भी ठीक नहीं हुआ इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस को प्रधानमंत्री का पूरा संबोधन एक मोबाइल फोन पर सुनना पड़ा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने सदर अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि संपूर्ण देश के लिए बहुत ही हर्ष और गर्व का विषय है. प्रधानमंत्री ने जिस सोच और कल्पना को आज से 5 महीना पहले देश की जनता के सामने लाया था की देश के अंदर 1100 ऑक्सीजन प्लांट देश के विभिन्न अस्पतालों में लगाएंगे आज वह जमीन पर उतर गया है.

मंगल पांडे ने बताया कि देश के कोई भी जिला अब नहीं बचा है. जहां के जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट नहीं लगा हो, जो बहुत बड़ी उपलब्धि आज देश को प्राप्त हुई है. आज बिहार में 22 ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया है. इसके पूर्व भी बिहार में प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री ने 70 ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया था. आज बहुत ही बड़ी सौगात बिहार को मिली है.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने लोगों से अपील की किया कि अभी भी सभी लोग कोरोना गाइड लाइन पालन करें. बिहार में कोविड-19 की मरीज 28 अभी भी हैं. उन्होंने सभी लोगों से कोविड-19 का टीका लेने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जो लोग प्रथम डोज ले लिए हैं वे दूसरा डोज ले लें, जिन्होंने नहीं लिया है वह भी जल्द से जल्द टीका का प्रथम डोज लें ताकि हम कोरोना पर पूरी तरह विजय प्राप्त कर लें.

यह भी पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए बक्सर जिला तैयार, लगाए जा रहे 2 ऑक्सीजन प्लांट

वैशाली: बिहार के वैशाली सदर अस्पताल (Vaishali Sadar Hospital) में PM केयर्स अंतर्गत स्थापित PSA संयंत्र ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Generation Plant) का गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट से लोकार्पण किया. इस मौके पर सदर अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे, केंद्रीय मंत्री व हाजीपुर के सांसद पशुपति कुमार पारस भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें : PM मोदी ने प्लांट का किया वर्चुअल उद्घाटन, छपरा के इन अस्पतालों में हर बेड तक पहुंची ऑक्सीजन सप्लाई

दरअसल, कोरोना काल में ऑक्सीजन की हुई दिक्कत के बाद 'PM केयर फंड' अंतर्गत सदर अस्पताल वैशाली में ऑक्सीजन प्लांट (PSA संयंत्र) की स्थापना की गई है. जिसका उद्घाटन गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषिकेश एम्स में आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग में रिमोट द्वारा किया. समारोह के दौरान सदर अस्पताल वैशाली में जिलाधिकारी उदिता सिंह, हाजीपुर, लालगंज महुआ, वैशाली के विधायक समेत बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी भी मौजूद रहे.

देखें वीडियो

ऑक्सीजन प्लांट के लोकार्पण के बाद ऋषिकेश से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा आज के ऐतिहासिक दिन पर देश की जनता को संबोधित किया. हालांकि, प्रधानमंत्री के संबोधन शुरू ही हुआ था कि सदर अस्पताल के लचर व्यवस्था की पोल खुल गई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने और सुनने के लिए लगाए गए सभी स्क्रीन अचानक बंद हो गये. मौके पर मौजूद टेक्नीशियन के काफी प्रयास के बाद भी ठीक नहीं हुआ इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस को प्रधानमंत्री का पूरा संबोधन एक मोबाइल फोन पर सुनना पड़ा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने सदर अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि संपूर्ण देश के लिए बहुत ही हर्ष और गर्व का विषय है. प्रधानमंत्री ने जिस सोच और कल्पना को आज से 5 महीना पहले देश की जनता के सामने लाया था की देश के अंदर 1100 ऑक्सीजन प्लांट देश के विभिन्न अस्पतालों में लगाएंगे आज वह जमीन पर उतर गया है.

मंगल पांडे ने बताया कि देश के कोई भी जिला अब नहीं बचा है. जहां के जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट नहीं लगा हो, जो बहुत बड़ी उपलब्धि आज देश को प्राप्त हुई है. आज बिहार में 22 ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया है. इसके पूर्व भी बिहार में प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री ने 70 ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया था. आज बहुत ही बड़ी सौगात बिहार को मिली है.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने लोगों से अपील की किया कि अभी भी सभी लोग कोरोना गाइड लाइन पालन करें. बिहार में कोविड-19 की मरीज 28 अभी भी हैं. उन्होंने सभी लोगों से कोविड-19 का टीका लेने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जो लोग प्रथम डोज ले लिए हैं वे दूसरा डोज ले लें, जिन्होंने नहीं लिया है वह भी जल्द से जल्द टीका का प्रथम डोज लें ताकि हम कोरोना पर पूरी तरह विजय प्राप्त कर लें.

यह भी पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए बक्सर जिला तैयार, लगाए जा रहे 2 ऑक्सीजन प्लांट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.