हाजीपुर: प्रदेश में बढ़ते अपराध के कारण लोगों में काफी डर है. इसको लेकर शुक्रवार को हाजीपुर में प्रेटोल पम्प एसोसिएशन ने लूट की घटना से तंग आकर आपातकालीन बैठक की. जिसमें पंप मालिकों ने प्रशासन को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है.
दरअसल वैशाली जिला में लगातार हो रहे पेट्रॉल पम्प लूट की घटना के बाद प्रेटोल पम्प एसोसिएशन की आपात बैठक बुलाई गई. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि पुलिस प्रशासन लूट की घटना पर अंकुश लगाने पर कोई ठोस करवाई नहीं करती है तो जिले के सभी प्रेटोल पम्प अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. एसोसिएशन का कहना है कि एक तरफ जहां प्रेटोल पम्प पर लगातार लूट की घटना जारी है. वहीं, पुलिस-प्रशासन की ओर से अभी तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है.
प्रशासन से लगाई सुरक्षा की गुहार
एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष गणेश प्रसाद सिंह ने पुलिस-प्रशासन से अब तक लूटी गई सभी रकम शीध्र वापस करने अपराधियों की गिरफ्तारी करने और प्रेटोल पम्प मालिक और कर्मियों को सुरक्षा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यदि पुलिस-प्रशासन की ओर से उन्हें राहत नहीं मिलती है तो प्रेटोल पम्प अनिश्चितकालीन बंद कर दिया जाएगा.