वैशालीः जिले में 200 रुपए के लेन-देन को लेकर घर में घुसकर मारपीट की गई. जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के आक्रोशित स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर घंटों प्रदर्शन किया. इस दौरान आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी.
दरअसल, पूरा मामला पातेपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर पुल के पास का है. जहां पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद के बाद मारपीट होने लगी. जिसमें मोहन कुमार की मौत हो गई. मृतक का बेटा ने बताया कि मोहन से 200 रुपए लिए था. जिसे लौटाने में देरी हुई. इसी बात को लेकर घर में घुसकर मारपीट की गई. जिसमें उसके पिता की मौत हो गई. उसने बताया कि घर के बाकी सदस्यों को भी चोटें आई है.
जेल जा चुका है आरोपी
स्थानीय लोगों ने बताया कि मारपीट करने वाले लोग शराब बनाकर बेचते हैं. शराब के नशे में ही मारपीट की गई है. शराब के अवैध धंधे की शिकायत कई बार पुलिस-प्रशासन से की गई लेकिन कोई सुध नहीं लिया जाता है. लोगों ने बताया कि आरोपी शराब बनाने और बेचने के आरोप में जेल भी जा चुका है. लेकिन जेल से आने के बाद फिर से धंधे में संलिप्त हो गया है.
सड़क जाम की सूचना पर पुलिस आई. लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.