वैशालीः पूर्व मध्य रेलवे की ओर से सोनपुर रेलखंड के गुमटी नं. 3 के पास हाल ही में करोड़ों की लागत से बना अंडर ग्राउंड सड़क बदहाल हो गया है, जिससे आवागमन ठप्प हो गया है. इससे बाइक और 4 व्हीलर पर चलने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
अंडर ग्राउंड सड़क बदहाल
बता दे कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी की ओर से कुछ महीनें पूर्व सोनपुर प्रखण्ड के भरपुरा पंचायत स्थित रेल गुमटी नम्बर 3 के पास अंडर ग्राउंड सड़क का उद्घाटन कराया गया था. लेकिन करोड़ों की लागत से बना हुआ रेलवे का यह अंडर ग्राउंड सड़क बड़े वाहनों के लगातार चलने से इसकी खराब हो गया.
लोगों को हो रही परेशानी
पूर्व में रेलवे गुमटी को बंद करने और उसके पास बड़े गड्ढे के चलते, इस रूट से आवागमन करने वाले छोटी, 4 व्हीलर वाहनों, एम्बुलेंस सहित साइकिल जैसे चीजों को भी अपने गंतव्य जगहों पर जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है. सोनपुर, हाजीपुर, छपरा, सिवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर समस्तीपुर से दीघा, दानापुर, पटना आवागमन करने वाले लोगों को अब 2 किलोमीटर से 3 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है.
अंडर ग्राउंड सड़क के मरम्मत का काम शुरू
विभाग को इस संबंध की जानकारी मिलने के बाद से फिर से मरम्मत का कार्य शुरू किया गया है. साथ ही आरपीएफ की ओर से प्रतिनियुक्त किया गया. एस. आई. राजकिशोर मिश्रा ने ईटीवी भारत को बताया कि उसे यहां सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक ड्यूटी पर लगाया गया है, ताकि लोगों को अंडर ग्राउंड सड़क पर आवाजाही करने के लिए मना किया जा सके.