वैशाली: देशभर में आज दीपावली का त्यौहार बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है. दीपावली को लेकर लोग खरीदारी करने के लिए बाजारों में निकल पड़े हैं. जिले में भी दीपावली की धूम देखने को मिल रही है. त्यौहार को लेकर बाजारों में दूसरे दिन भी खूब खरीदारी हुई. इस मौके पर लोग अपने जरूरतों के हिसाब से खरीददारी करते हुए दिखाई दिए.
लोगों ने की खरीददारी
इस अवसर पर शहर के सुभाष चौक से लेकर गुदरी बाजार और स्टेशन रोड सहित कई इलाकों के चौक चौराहों पर काफी-चहल पहल देखने को मिली. वहीं, काफी संख्या में लोग बाजार में खरीददारी करते दिखाई दिए. लोगों ने घर में पूजा-पाठ के लिए लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ती खरीदी. वहीं, इस खास मौके पर मिठाई और बच्चों के लिए पटाखा खरीदना भी नहीं भूले.
इन सामग्रियों की रही मांग
शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर दीपावली को लेकर मुख्य तौर पर खरीददारी होने वाले सामग्रियां की मांग रही. इसमें मूडी, लावा, बताशा, लड्डू सहीत कई प्रकार की मिठाईयां, मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्ति, फूल-माला, सिंदूर, भोग लगाने के लिये बूंदी और बेसन के लड्डू के साथ ही साज-सजावट सामग्रियों की मांग रही. खरीददारी करते समय लोगों के चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी.
पुलिस प्रशासन सतर्क
जिला पुलिस प्रशासन की ओर से त्योहार के मौके पर सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन काफी सतर्क रही. पुलिस असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए सादे ड्रेस में शहर के सभी चौक-चौराहों पर गश्त करते नजर आए. वहीं, शराब की खेप जगह-जगह पहुंचाने वाले सरगनाओं पर भी पुलिस की विशेष नजर है. दीपावली के बाद चित्रगुप्त पूजा, भैया दूज, छठ जैसे त्योहार शुरू होने वाले हैं. इसको लेकर पुलिस कप्तान की ओर से शहर में सुरक्षा को लेकर दिशा- निर्देश दिया गया है.