ETV Bharat / state

Vaishali Police Encounter: लोगों ने कहा- 'यूपी मॉडल की शुरुआत' तो कइयों ने कहा - 'पुलिस मारी गयी तो हुई कार्रवाई' - वैशाली में सिपाही की हत्या

वैशाली जिला सोमवार 16 अक्टूबर को दो बेहद महत्वपूर्ण घटनाक्रम का गवाह बना. पहले अपराधियों से लोहा लेते हुए पुलिस का एक जांबाज सिपाही शहीद हो गया. उसके बाद वैशाली पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को मार गिराया. ये दोनों पुलिस की गिरफ्त से भागने की कोशिश में पुलिस की गोली के शिकार बने. वैशाली में हुए एनकाउंटर पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. पढ़ें, विस्तार से.

Vaishali Police Encounter
Vaishali Police Encounter
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 18, 2023, 4:58 PM IST

वैशाली एनकाउंटर पर लोगों की प्रतिक्रियाएं.

वैशाली: बिहार के वैशाली में 16 अक्टूबर को अपराधियों की गोली से एक पुलिसवाले की मौत हो गयी. इसके तीन घंटे बाद ही पुलिस ने पुलिस की हत्या के दो आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया. दोनों आरोपियों को पुलिस सराय से पकड़ कर हाजीपुर मुख्यालय ला रही थी, सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी में अपराधियों ने भागने का प्रयास किया. इसी क्रम में पुलिस की ओर से की गयी गोलीबारी में दोनों की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ेंः Encounter in Bihar: वैशाली में कॉन्स्टेबल की हत्या के दोनों आरोपी ढेर, 3 घंटे के भीतर पुलिस ने मार गिराया

बिहार में योगी मॉडल लागू होः पुलिस के द्वारा किए गए एनकाउंटर को लेकर हाजीपुर के लोगों की अलग-अलग राय. ज्यादातर लोगों ने पुलिस के एनकाउंटर का खुलकर सपोर्ट किया. वहीं कुछ लोगों ने पुलिस की तत्परता पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब आम लोगों को अपराधियों ने मारा तब पुलिस ने कुछ नहीं किया, लेकिन जब पुलिसवाले की मौत हुई तो अपराधी पकड़ा भी गया और एनकाउंटर भी हो गया. इन सबके बीच ज्यादातर लोगों की राय है कि बिहार में यूपी की तरह योगी मॉडल लागू होना चाहिए.

"अच्छा किए हैं जो एनकाउंटर किए हैं. वैशाली जिले में पहली बार हुआ है. वैशाली पुलिस ने अच्छा किया इस बार. वैशाली में अपराध बढ़ गया था. वैशाली पुलिस ने 3 घंटा के अंदर में अपराधी को मार गिराया. इससे अपराधी में भय होगा. इसी तरह वैशाली पुलिस काम करें." - रूपेश कुमार, स्थानीय

प्रशासन ने बढ़िया काम कियाः यूपी के रहने वाले अजय कुमार जो हाजीपुर में व्यवसाय करते हैं, उन्होंने योगी मॉडल की खूब तारीफ की. कहा कि बिहार में भी यही होना चाहिए. कृष्णा कुमार ने कहा कि जब पुलिस पर गोली चल सकती है तो आम जनता तो कुछ है ही नहीं. इसलिए जो किया अच्छा किया है. अपराधियों में खौफ होगा. प्रशासन ने बहुत बढ़िया काम किया है. यूपी में तो योगी सरकार बढ़िया काम कर ही रहा है, यहां पर भी वैसा ही होना चाहिए.

"बहुत सही किया है पुलिस ने. क्राइम इतना बढ़ता जा रहा है कि हाजीपुर क्राइम जोन हो गया है. पुलिस वाले को मार दिया तभी ना पुलिस को एनकाउंटर करना पड़ा मजबूरी में." - जियाउद्दीन अहमद खान, स्थानीय


बदमाशों में आएगा डरः सुनील कुमार ने कहा पुलिस ने बहुत अच्छा का किया है. हाजीपुर में बहुत खराब स्थिति थी, पहली बार कुछ अच्छा हुआ है. पहली बार पुलिस कुछ अच्छा की है, एनकाउंटर से अपराधियों में डर होगा. सत्य प्रकाश नाम स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि इस घटना के बाद अपराधियों में थोड़ा डर आएगा. ऐसा ही होना चाहिए.


"पुलिस जब मरी तो वैशाली पुलिस एक्टिव हो गई. लेकिन, जब जनता मरती है तो पुलिस एक्टिव नहीं होती है. जनता मरती है तो कोई पूछने वाला नहीं है. कोई अपराधी नहीं पकड़ाता है. यहां 5 दिन में पांच मर्डर हुआ लेकिन ना अपराधी पकड़ा गया न कोई काम हुआ" - विवेक कुमार, किराना व्यवसायी

इसे भी पढ़ेंः Vaishali Encounter में ढेर हुआ Satya Prakash.. चाचा को भी उतारा था मौत के घाट, गया के टॉप 10 अपराधियों में था शामिल

इसे भी पढ़ेंः Encounter in Vaishali: इसी आम के पेड़ के पास एनकाउंटर में ढेर हुए दोनों बदमाश, भागने के दौरान पुलिस ने मारी गोली

वैशाली एनकाउंटर पर लोगों की प्रतिक्रियाएं.

वैशाली: बिहार के वैशाली में 16 अक्टूबर को अपराधियों की गोली से एक पुलिसवाले की मौत हो गयी. इसके तीन घंटे बाद ही पुलिस ने पुलिस की हत्या के दो आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया. दोनों आरोपियों को पुलिस सराय से पकड़ कर हाजीपुर मुख्यालय ला रही थी, सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी में अपराधियों ने भागने का प्रयास किया. इसी क्रम में पुलिस की ओर से की गयी गोलीबारी में दोनों की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ेंः Encounter in Bihar: वैशाली में कॉन्स्टेबल की हत्या के दोनों आरोपी ढेर, 3 घंटे के भीतर पुलिस ने मार गिराया

बिहार में योगी मॉडल लागू होः पुलिस के द्वारा किए गए एनकाउंटर को लेकर हाजीपुर के लोगों की अलग-अलग राय. ज्यादातर लोगों ने पुलिस के एनकाउंटर का खुलकर सपोर्ट किया. वहीं कुछ लोगों ने पुलिस की तत्परता पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब आम लोगों को अपराधियों ने मारा तब पुलिस ने कुछ नहीं किया, लेकिन जब पुलिसवाले की मौत हुई तो अपराधी पकड़ा भी गया और एनकाउंटर भी हो गया. इन सबके बीच ज्यादातर लोगों की राय है कि बिहार में यूपी की तरह योगी मॉडल लागू होना चाहिए.

"अच्छा किए हैं जो एनकाउंटर किए हैं. वैशाली जिले में पहली बार हुआ है. वैशाली पुलिस ने अच्छा किया इस बार. वैशाली में अपराध बढ़ गया था. वैशाली पुलिस ने 3 घंटा के अंदर में अपराधी को मार गिराया. इससे अपराधी में भय होगा. इसी तरह वैशाली पुलिस काम करें." - रूपेश कुमार, स्थानीय

प्रशासन ने बढ़िया काम कियाः यूपी के रहने वाले अजय कुमार जो हाजीपुर में व्यवसाय करते हैं, उन्होंने योगी मॉडल की खूब तारीफ की. कहा कि बिहार में भी यही होना चाहिए. कृष्णा कुमार ने कहा कि जब पुलिस पर गोली चल सकती है तो आम जनता तो कुछ है ही नहीं. इसलिए जो किया अच्छा किया है. अपराधियों में खौफ होगा. प्रशासन ने बहुत बढ़िया काम किया है. यूपी में तो योगी सरकार बढ़िया काम कर ही रहा है, यहां पर भी वैसा ही होना चाहिए.

"बहुत सही किया है पुलिस ने. क्राइम इतना बढ़ता जा रहा है कि हाजीपुर क्राइम जोन हो गया है. पुलिस वाले को मार दिया तभी ना पुलिस को एनकाउंटर करना पड़ा मजबूरी में." - जियाउद्दीन अहमद खान, स्थानीय


बदमाशों में आएगा डरः सुनील कुमार ने कहा पुलिस ने बहुत अच्छा का किया है. हाजीपुर में बहुत खराब स्थिति थी, पहली बार कुछ अच्छा हुआ है. पहली बार पुलिस कुछ अच्छा की है, एनकाउंटर से अपराधियों में डर होगा. सत्य प्रकाश नाम स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि इस घटना के बाद अपराधियों में थोड़ा डर आएगा. ऐसा ही होना चाहिए.


"पुलिस जब मरी तो वैशाली पुलिस एक्टिव हो गई. लेकिन, जब जनता मरती है तो पुलिस एक्टिव नहीं होती है. जनता मरती है तो कोई पूछने वाला नहीं है. कोई अपराधी नहीं पकड़ाता है. यहां 5 दिन में पांच मर्डर हुआ लेकिन ना अपराधी पकड़ा गया न कोई काम हुआ" - विवेक कुमार, किराना व्यवसायी

इसे भी पढ़ेंः Vaishali Encounter में ढेर हुआ Satya Prakash.. चाचा को भी उतारा था मौत के घाट, गया के टॉप 10 अपराधियों में था शामिल

इसे भी पढ़ेंः Encounter in Vaishali: इसी आम के पेड़ के पास एनकाउंटर में ढेर हुए दोनों बदमाश, भागने के दौरान पुलिस ने मारी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.