ETV Bharat / state

सोनपुर मेला: पटना प्रमंडल ने जीता रग्बी फुटबॉल लीग, फाइनल में तिरहुत प्रमंडल को हराया - बिहार ताजा खबर

पटना की टीम के सभी खिलाड़ियों ने ईटीवी भारत से अपनी जीत पर खुशी जताते हुए इंडिया के लिए खेलने की आशा जताई. खिलाड़ियों ने जिला प्रशासन की ओर से मेले पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के लिए आभार जताया.

football league cup
football league cup
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 10:07 PM IST

वैशालीः सोनपुर के डाकबंगला खेल ग्राउंड में दो दिवसीय रग्बी फुटबॉल लीग का आयोजन किया गया है. जिसमें शनिवार को खेले गए फाइनल मैच में पटना ने शानदार जीत हासिल की. पटना ने तिरहुत प्रमंडल रग्बी टीम को हराकर इस कप पर कब्जा किया.

football league cup
विजेता टीम

दो दिवसीय रग्बी फुटबॉल लीग का आयोजन
सोनपुर के खेल ग्राउंड पर चल रहे दो दिवसीय हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला रग्बी फुटबॉल लीग के दूसरे दिन तिरहुत और पटना के बीच फाइनल मैच खेला गया. जिसमें पटना रग्बी टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए तिरहुत को बुरी तरह से हरा दिया. पटना ने अपने सभी लीग के मैचों पर जीत हासिल की.

देखें पूरी रिपोर्ट

पटना की टीम ने जीता फाइनल मैच
मैच को देखने आए दर्शकों में काफी प्रसन्नता देखी गई. मैच के संयोजक पंकज कुमार ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने उम्दा खेला, जिससे उनकी टीम जीती. इस टीम के सभी खिलाड़ियों ने ईटीवी भारत से अपनी जीत पर खुशी जताते हुए इंडिया के लिए खेलने की आशा जताई. खिलाड़ियों ने जिला प्रशासन की ओर से मेले पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के लिए आभार जताया.

वैशालीः सोनपुर के डाकबंगला खेल ग्राउंड में दो दिवसीय रग्बी फुटबॉल लीग का आयोजन किया गया है. जिसमें शनिवार को खेले गए फाइनल मैच में पटना ने शानदार जीत हासिल की. पटना ने तिरहुत प्रमंडल रग्बी टीम को हराकर इस कप पर कब्जा किया.

football league cup
विजेता टीम

दो दिवसीय रग्बी फुटबॉल लीग का आयोजन
सोनपुर के खेल ग्राउंड पर चल रहे दो दिवसीय हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला रग्बी फुटबॉल लीग के दूसरे दिन तिरहुत और पटना के बीच फाइनल मैच खेला गया. जिसमें पटना रग्बी टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए तिरहुत को बुरी तरह से हरा दिया. पटना ने अपने सभी लीग के मैचों पर जीत हासिल की.

देखें पूरी रिपोर्ट

पटना की टीम ने जीता फाइनल मैच
मैच को देखने आए दर्शकों में काफी प्रसन्नता देखी गई. मैच के संयोजक पंकज कुमार ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने उम्दा खेला, जिससे उनकी टीम जीती. इस टीम के सभी खिलाड़ियों ने ईटीवी भारत से अपनी जीत पर खुशी जताते हुए इंडिया के लिए खेलने की आशा जताई. खिलाड़ियों ने जिला प्रशासन की ओर से मेले पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के लिए आभार जताया.

Intro:लोकेशन : वैशाली ।
रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा ।

: शुक्रवार को सोंनपुर के डाकबंगला खेल ग्राउंड पर चल रहे दो दिवसीय "रग्बी फुटबॉल लिग कप" के फाइनल मैच में पटना ने शानदार जीत हासिल किया । पटना ने तिरहुत प्रमंडल रग्बी टीम को हराकर रग्बी फुटबॉल लिग कप पर कब्जा कर लिया ।


Body:: सोंनपुर के खेल ग्राउंड पर चल रहें दो दिवसीय "हरिहर क्षेत्र सोंनपुर मेला रग्बी फुटबॉल लीग कप " का दूसरा दिन फाइनल मैच तिरहुत और पटना के बीच खेला गया । जिसमें पटना रग्बी टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए तिरहुत को बुरी तरह से हराया ।पटना ने अपने सभी लीग के मैचों पर जीत हासिल की ।हैं। पटना ने अपराजेय रहते हुए कुल 30 गोल दागे ।

मालूम हो कि डाकबंगला खेल ग्राउंड पर प्रदेश के सभी 9 प्रमंडलों और स्थानीय सोंनपुर की टीम सहित 10 टीमें आपस मे चार - चार बार भिड़ी ।इसमें आज अंतिम समय में तिरहुत और पटना की रग्बी की टीम फाइनल में पहुँची थी । दोनों में फाइनल मैच में पटना अपना दबदबा तिरहुत पर शुरू से बनाया हुआ था ।और यह खेल के अंतिम समय तक दिखीं ।पटना सभी मोर्चे पर तिरहुत को मात दिया जिससे वे वापसी नहीं कर सकें।


मैच को देखने आए दर्शकों में काफी प्रसन्नता देखी गयीं। मैच के संयोजक पंकज कुमार की मानें तो सभी खिलाड़ियों ने उम्दा खेल दिखाया जिससे उनकी टीम जीती ।




Conclusion:इस टीम के सभी खिलाड़ियों ने Etv भारत से अपनी जीत पर खुशी जताते हुए इंडिया के लिये खेलने की आशा जातायी ।खिलाड़ियों ने जिला प्रशासन द्वारा मेले पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के लिये आभार जताया ।

स्टोरी:
विज़ुअल्स
ओपन PTC: संवाददाता, राजीव, वैशाली।
विज़ुअल्स रग्बी फुटबॉल मैच का
बाइट : गौतम खिलाड़ी पटना
बाइट: सुरेश खिलाड़ी पटना
CLOSE PTC संवाददाता, राजीव , वैशाली ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.