वैशाली: जिले में कोरोना पर भारी सियासत और राजनीती देखने को मिली. बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के पार्टी की सदस्यता अभियान चलायी गयी. पप्पू यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं की सभा के बाद सामूहिक भोज का भी आयोजन किया.
सभा में पहुंचे पप्पू यादव
बता दें कोरोना संक्रमण से बचाव का जहां एक मात्र उपाय सावधानी सतर्कता और सोशल डिस्टेंसिंग माना जा रहा है. वहीं वैशाली के महनार पहुंचे पप्पू यादव सैकड़ों कार्यकर्ताओं के बीच बिना मास्क पहने भीड़ के बीच सदस्य्ता अभियान चलाते दिखे. जहां शादी-ब्याह जैसे मौके के लिए भी 50 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने की पाबंदी है. वहीं कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद पप्पू यादव ने एक सभा की.
कार्यकर्ताओं के लिए भोज का आयोजन
इस सभा में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता दिखे. सभा खत्म होने के बाद कार्यकर्ताओं के लिए भोज का आयोजन हुआ. जहां कार्यकर्ताओं ने भोज का आनंद भी लिया. कोरोना को लेकर इस लापरवाही पर जब पप्पू यादव से सवाल किया गया तो पप्पू यादव ने जो कहा वह हैरान करने वाला था.
'सब फैला रहे हैं कोरोना'
पप्पू यादव ने कहा अच्छा है नेता मर जाए. पप्पू यादव ने आगे कहा कि सब्जी से लेकर अखबार तक, सब कोरोना फैला रहे हैं. तो सावधानी का क्या मतलब. उन्होंने कहा कि ये जो सब्जी लाते हैं, मार्केट से एक तो सब्जी तोड़ता है, एक बेचता है और हम लाते हैं बाजार से. तो क्या वो सेनेटाइज होता है. दूध का पैकेट सेनेटाइज होता है. अखबार जो वेंडर लाता है, क्या वो सेनेटाइज होता है.