वैशालीः बिहार के वैशाली में धान कारोबारी को गोली मारी (Firing in vaishali) गई. घटना के दौरान घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. आनन फानन में लोगों नें धान कारोबारी को अस्पताल में भर्ती कराया. जख्मी की पहचान भरत सिंह के रूप में हुई है. घटना के बाद लोगों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंः Patna Crime : बिहार पुलिस मुख्यालय से चंद कदम दूर बदमाशों ने 2 युवकों को मारी गोली, एक की मौत
बाइक चोरी का था आरोपीः घटना के बारे में बताया जा रहा कि 6 माह पहले भरत सिंह की बाइक चोरी हो गई थी. इस मामले में पीड़ित ने नामजद मामला दर्ज कराया था. जिस आरोपी पर बाइक चोरी का मामला दर्ज था उसी ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. हुसेना गांव निवासी भरत सिंह अपने गोदाम पर बैठे थे. तभी आरोपी वहां पहुंचा और बातचीत की. कुछ देर बाद ही उसने कट्टा निकाल कर भरत सिंह को गोली मार दी. गोली सीने में लगी है, जिससे उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. आरोपी भरत सिंह के गांव का ही रहने वाला है.
गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफरः घटना के बाद आनन-फानन में घायल कारोबारी को लालगंज के एक नीजि नर्सिंग होम लाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. बहरहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. जख्मी के पुत्र अनिल सिंह ने बताया कि कुछ महीने पहले आरोपी पिताजी की बाइक चोरी कर ली थी. जिसके विरुद्ध वैशाली थाने में मामला दर्ज कराया गया है. इसके बाद आरोपी बातचीत करने के दौरान गोली मारी है.
"आपसी विवाद में गोली मारकर जख्मी कर दिया गया है. घटना में गोली चलाने वाले आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है. घटना को अंजाम देने के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है" - ओमप्रकाश, सदर एसडीपीओ, हाजीपुर