ETV Bharat / state

Vaishali Road Accident: ओवरलोडिंग के कारण भरा 53 हजार का फाइन, चंद मिनट बाद ही पलटा बेकाबू ट्रक

बिहार के वैशाली में ओवरलोडिंग के कारन 53 हजार का फाइन भरने के चंद मिनटों बाद ही एक ट्रक सड़क दुर्घटना (Truck Overturned in Vaishali) का शिकार हो गया. ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकराया और पलट गया. उधर, ट्रक का शीशा तोड़कर चालक को बाहर निकाला गया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली में सड़क हादसा
वैशाली में सड़क हादसा
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 7:16 AM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली में सड़क दुर्घटना (Road Accident in Vaishali) हुई है, जिसमें एक ओवरलोड ट्रक रेलिंग से जाकर टकरा गया. सड़क हादसे से तुरंत पहले ही ट्रक चालक ने मोबाइल चेकिंग को ओवरलोडिंग की वजह से 53 हजार रुपये का फाइन भरा था. चंद मिनट बाद ही ने ट्रक ने सड़क पर पलटी मार दिया. स्थानीय लोगों के प्रयास से ट्रक में फंसे चालक को शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया और इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. जहां उसकी हालत सामान्य बताई गई है. घटना के विषय में बताया गया कि पटना की ओर से ओवरलोड ट्रक हाजीपुर की ओर जा रहा था.

पढ़ें-Vaishali Accident: पिकअप पलटने से एक की मौत, 6 लोग घायल, अंतिम संस्कार से लौटने के दौरान हादसा

कैसे पलटी ट्रक: हाजीपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित पासवान चौक पर ट्रक के सामने एक बाइक आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में ट्रक रेलिंग से जा टकराई और फिर पलट गया. ट्रक के पलटने के पीछे का कारन ओवरलोडिंग बताया जा रहा है. ट्रक पर धान का बोरा लादा गया था जो मापदंड से कई ज्यादा है. मजेदार बात यह है कि ट्रक के पलटी मारने से कुछ दूर पहले ही मोबाइल चेकिंग ने ट्रक को पकड़ा था और बतौर ओवरलोडिंग का फाइल 53 हजार रुपये ट्रक चालक से वसूले गए थे. इसके बाद ट्रक चालक आगे बढ़ा ही था कि घटना घट हो गई. हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि ट्रक चालक ने शराब पी रखी थी लेकिन इस बात की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.


"गाड़ी उधर से आई और रेलिंग में टक्कर मारकर पलट गई. ड्राइवर अंदर फंसा हुआ था, उसे शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया. ड्राइवर को सदर अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया है. ट्रक में भारी मात्रा में धान लोड है. एक आदमी को बचाने के चक्कर में घटना घटी है." - मिथिलेश राय, स्थानीय

ट्रक चालक की हालत स्थिर: सदर अस्पताल में इलाज के दौरान ट्रक चालक धर्मेंद्र यादव ने बताया कि राजगीर से माल लोड हुआ था उसमें थोड़ा बहुत ओवरलोड माल था. मोबाइल साहब ने पकड़ लिया था, जिसके बाद 53 हजार का फाइन भरा था. फाइन भरकर निकल ही रहा था कि यह घटना घट गई. एक मोटरसाइकिल वाला आ गया था जिसको बचाने के चक्कर में गाड़ी पलट गई. वहीं घटना के चश्मदीद स्थानीय मिथिलेश राय का कहना है कि गाड़ी सामने से आई और रेलिंग में टक्कर मारकर पलट गई. ड्राइवर अंदर फंसा हुआ था जिसे शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि पुलिस अभिरक्षा में ट्रक चालक का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

"राजगीर से माल लोड हुआ था उसमें थोड़ा बहुत ओवरलोड माल था. मोबाइल साहब ने पकड़ लिया था उन्हें 53 हजार का फाइन भरा था. वहां से निकाल रहे थे कि यह घटना हो गई. एक मोटरसाइकिल वाला आ गया था जिसको बचाने के चक्कर में गाड़ी पलट गई." - धर्मेंद्र यादव, घायल चालक

वैशाली: बिहार के वैशाली में सड़क दुर्घटना (Road Accident in Vaishali) हुई है, जिसमें एक ओवरलोड ट्रक रेलिंग से जाकर टकरा गया. सड़क हादसे से तुरंत पहले ही ट्रक चालक ने मोबाइल चेकिंग को ओवरलोडिंग की वजह से 53 हजार रुपये का फाइन भरा था. चंद मिनट बाद ही ने ट्रक ने सड़क पर पलटी मार दिया. स्थानीय लोगों के प्रयास से ट्रक में फंसे चालक को शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया और इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. जहां उसकी हालत सामान्य बताई गई है. घटना के विषय में बताया गया कि पटना की ओर से ओवरलोड ट्रक हाजीपुर की ओर जा रहा था.

पढ़ें-Vaishali Accident: पिकअप पलटने से एक की मौत, 6 लोग घायल, अंतिम संस्कार से लौटने के दौरान हादसा

कैसे पलटी ट्रक: हाजीपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित पासवान चौक पर ट्रक के सामने एक बाइक आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में ट्रक रेलिंग से जा टकराई और फिर पलट गया. ट्रक के पलटने के पीछे का कारन ओवरलोडिंग बताया जा रहा है. ट्रक पर धान का बोरा लादा गया था जो मापदंड से कई ज्यादा है. मजेदार बात यह है कि ट्रक के पलटी मारने से कुछ दूर पहले ही मोबाइल चेकिंग ने ट्रक को पकड़ा था और बतौर ओवरलोडिंग का फाइल 53 हजार रुपये ट्रक चालक से वसूले गए थे. इसके बाद ट्रक चालक आगे बढ़ा ही था कि घटना घट हो गई. हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि ट्रक चालक ने शराब पी रखी थी लेकिन इस बात की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.


"गाड़ी उधर से आई और रेलिंग में टक्कर मारकर पलट गई. ड्राइवर अंदर फंसा हुआ था, उसे शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया. ड्राइवर को सदर अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया है. ट्रक में भारी मात्रा में धान लोड है. एक आदमी को बचाने के चक्कर में घटना घटी है." - मिथिलेश राय, स्थानीय

ट्रक चालक की हालत स्थिर: सदर अस्पताल में इलाज के दौरान ट्रक चालक धर्मेंद्र यादव ने बताया कि राजगीर से माल लोड हुआ था उसमें थोड़ा बहुत ओवरलोड माल था. मोबाइल साहब ने पकड़ लिया था, जिसके बाद 53 हजार का फाइन भरा था. फाइन भरकर निकल ही रहा था कि यह घटना घट गई. एक मोटरसाइकिल वाला आ गया था जिसको बचाने के चक्कर में गाड़ी पलट गई. वहीं घटना के चश्मदीद स्थानीय मिथिलेश राय का कहना है कि गाड़ी सामने से आई और रेलिंग में टक्कर मारकर पलट गई. ड्राइवर अंदर फंसा हुआ था जिसे शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि पुलिस अभिरक्षा में ट्रक चालक का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

"राजगीर से माल लोड हुआ था उसमें थोड़ा बहुत ओवरलोड माल था. मोबाइल साहब ने पकड़ लिया था उन्हें 53 हजार का फाइन भरा था. वहां से निकाल रहे थे कि यह घटना हो गई. एक मोटरसाइकिल वाला आ गया था जिसको बचाने के चक्कर में गाड़ी पलट गई." - धर्मेंद्र यादव, घायल चालक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.