वैशाली: जिले में बुधवार सुबह से देर रात तक मूर्ति विसर्जन का दौर चलता रहा. हाजीपुर मुख्यालय की मुख्य सड़कों पर विसर्जन के लिए जाती मूर्तियों के साथ लाउड स्पीकर और डीजे की तेज धुनों से शहरवासी खासे परेशान दिखे. इस दौरान सड़कों पर पुलिस चौकसी नदारद दिखी. वहीं, कुछ पुलिसकर्मी सड़कों पर दिखे भी तो वे मूकदर्शक बने रहे.
पूजा समितियों ने किया नियमों को दरकिनार
शहर के सभी इलाकों में मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन का सिलसिला सुबह से शुरू होकर देर रात तक चलता रहा. सोनपुर प्रखण्ड क्षेत्र में भी यही नजारा दिखाई दिया. हर साल की तरह इस बार भी सड़कों पर वाहनों से मूर्ति ले जाते समय विभिन्न पूजा समितियों ने सभी नियमों को नजरंदाज कर पूरे इलाके को डीजे और लाउड स्पीकर की तेज आवाजों और शोर से भर दिया.
जिला प्रशासन का निर्देश नहीं आया काम
बता दें कि पहले ही इस संबंध में जिला प्रशासन ने पूजा समितियों के साथ बैठक करके काफी तैयारियां कर रखीं थीं. साथ ही जिला प्रशासन ने पूजा समितियों पर मूर्ति विसर्जन के समय तेज आवाज में स्पीकर और डीजे बजाने पर सख्त पाबंदी लगाई थी. वहीं, मामले में एसडीओ शंभुशरण पांडेय, एसडीपीओ, प्रखण्ड बीडीओ और थाना इंचार्ज का दिशा निर्देश भी काम नहीं आया.