वैशाली: भगवानपुर थाना क्षेत्र के मांगनपुर गांव में दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. गोलीबारी की इस घटना का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है.
परिजनों के मुताबिक जमीनी रंजिश में विक्रम को फोन करके बुलाया गया. फिर उस पर फायरिंग कर दी गई. जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दो घायल हो गए. मरने वाला विक्रम कुमार, बेलसर का रहने वाला है. वहीं, घटना में घायल दोनों युवकों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
मामले पर पुलिस का कहना है कि घटना की तहकीकात की जा रही है. साथ ही दोनों घायलों का भी पता लगाया जा रहा है. अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. मामले की जांच जारी है.