वैशालीः नीतीश कुमार के पुराने साथी और लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद अरुण कुमार का बड़ा बयान आया है. उन्होंने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर नीतीश कुमार को टैबलेट खिलाने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि इस वजह से ही नीतीश कुमार की मेमोरी लॉस हो रही है. लालू से मिलकर जदयू को खत्म किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः Nitish Kumar ने खुद को कहा 'फालतू मुख्यमंत्री'! फिर हंसी नहीं रोक पाए लोग
नीतीश की मेमोरी खत्म हो रहीः पूर्व सांसद अरुण कुमार निजी कार्यक्रम में शामिल होने हाजीपुर पहुंचे थे. इस दौरान वह हाजीपुर के सर्किट हाउस में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति अब ठीक नहीं है. उनकी मेमोरी खत्म हो गयी है. अब जनता दरबार में कहते हैं कि 'गृह मंत्री को बुलाओ'. किसी ने कहा गृह मंत्री आप ही हैं.
"मैंने अमित शाह जी से मांग की है कि बिहार की स्थिति खतरनाक है. जहां के मुख्यमंत्री की मेमोरी लॉस हो जाए उस घर का क्या होगा. बिल्कुल अराजक स्थिति है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बारे में जो जानकारी मिली है, वह जांच का विषय है. जांच करानी चाहिए की कुछ भोजन में या दवा में कुछ ऐसा दिया जा रहा है."- अरुण कुमार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, लोजपा(रामविलास)
राष्ट्रपति से भी लगायी है गुहारः अरुण कुमार ने कहा कि कुछ ऑफिसर और एक दो वांटेड पॉलिटिशियन ने उनको घेर लिया है. उनकी मेमोरी खत्म रही है. राज्य कभी भी डिरेल हो जाएगा. पहले तो हम लोग विरोध करते थे लेकिन अब तो वह खुद हेल्पलेस हैं. खुद मानसिक रूप से बीमार हैं. हम तो शुरू से कह रहे हैं कि राष्ट्रपति शासन लागू हो. राज्य को बचाइए प्रधानमंत्री जी. राष्ट्रपति से भी गुहार लगायी है.
जदयू को समाप्त करने की तैयारीः अरुण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री कभी नेताओं के सिर पकड़कर एक-दूसरे से टकराने लगते हैं. उन्होंने ललन सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग लालू यादव के लिए चारा घोटाला मामले में मुंशी की तरह पैरवी करते थे, आज वही लालू यादव को समझा दिए हैं कि हम बचा भी सकते हैं. हम नीतीश कुमार को किनारे कर देंगे, आप हमारे नेता हैं. अरुण कुमार ने कहा कि एक ही उम्मीद है चिराग पासवान. पार्टी, जात और धर्म से अलग सब लोग चिराग को पसंद कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः 9 Years Of Modi Govt: मेमोरी लॉस सीएम हैं नीतीश, सम्राट चौधरी बोले- 'नीतीश मुक्त बिहार बनाना जरूरी'
इसे भी पढ़ेंः Patna News: गजनी की तरह नीतीश का शॉर्ट टाइम मेमोरी लॉस, बोले सम्राट- 'अब उन्हें कुछ याद नहीं'
इसे भी पढ़ेंः Samrat Choudhary का CM नीतीश पर हमला, 'मेडिकल तौर पर अनफिट आदमी सदन के अंदर नहीं जा सकता'