ETV Bharat / state

वैशाली: सोनपुर के प्रसिद्ध मेला में नगर विकास मंत्री के पोस्टर के नीचे लिखा गया उनका नाम

मेला प्रबंधक और नगर पंचायत विभाग ने बिहार के नगर विकास और आवासीय विभाग मंत्री सुरेश शर्मा का फोटो आनन-फानन में लगा तो दिया गया था. लेकिन मंत्री जी के पोस्टर से विभागीय मंत्री और उनका नाम गायब था.

Urban Development minister poster in sonpur fair
नगर विकास मंत्री के पोस्टर के नीचे लिखा गया उनका नाम
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 5:28 PM IST

वैशाली: सोनपुर के प्रसिद्ध मेला क्षेत्र में प्रदेश के नगर विकास और आवासीय विभाग के मंत्री सुरेश शर्मा के पोस्टर में अंततः विभाग ने उनका नाम और मंत्री मेंशन कर दिया है. बता दें कि मेला क्षेत्र के दर्जनों जगहों पर मंत्री का सिर्फ पोस्टर ही लगा हुआ था. पोस्टर से उनका नाम और मंत्री के जगह नगर पंचायत के सौजन्य से लिखा गया था. इसको ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसका असर हुआ है.

पोस्टर से गायब था विभागीय मंत्री और नाम
सोनपुर के विश्व प्रसिद्ध मेला परिसर में दर्जनों की संख्या में मेला प्रबंधक और नगर पंचायत विभाग ने बिहार के नगर विकास और आवासीय विभाग मंत्री सुरेश शर्मा का फोटो आनन-फानन में लगा तो दिया गया था. लेकिन मंत्री जी के पोस्टर से विभागीय मंत्री और उनका नाम गायब था.

नगर विकास मंत्री के पोस्टर के नीचे लिखा गया उनका नाम

ये भी पढ़ें: राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर जदयू और कांग्रेस ने साधा निशाना


स्थानीय जनता ने किया था ट्रोल
इसको लेकर मेला में आने वाले लोगों से लेकर स्थानीय जनता ने उनके पोस्टर पर खूब ट्रोल किया था. ईटीवी भारत के इस खबर को दिखाए जाने के बाद मेला प्रबंधक ने इसे लापरवाही से हुई चूक बताया और इसे सुधार भी लिया. इसके साथ ही ऐसी गलती फिर से नहीं दोहराने की भी बात कही.

वैशाली: सोनपुर के प्रसिद्ध मेला क्षेत्र में प्रदेश के नगर विकास और आवासीय विभाग के मंत्री सुरेश शर्मा के पोस्टर में अंततः विभाग ने उनका नाम और मंत्री मेंशन कर दिया है. बता दें कि मेला क्षेत्र के दर्जनों जगहों पर मंत्री का सिर्फ पोस्टर ही लगा हुआ था. पोस्टर से उनका नाम और मंत्री के जगह नगर पंचायत के सौजन्य से लिखा गया था. इसको ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसका असर हुआ है.

पोस्टर से गायब था विभागीय मंत्री और नाम
सोनपुर के विश्व प्रसिद्ध मेला परिसर में दर्जनों की संख्या में मेला प्रबंधक और नगर पंचायत विभाग ने बिहार के नगर विकास और आवासीय विभाग मंत्री सुरेश शर्मा का फोटो आनन-फानन में लगा तो दिया गया था. लेकिन मंत्री जी के पोस्टर से विभागीय मंत्री और उनका नाम गायब था.

नगर विकास मंत्री के पोस्टर के नीचे लिखा गया उनका नाम

ये भी पढ़ें: राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर जदयू और कांग्रेस ने साधा निशाना


स्थानीय जनता ने किया था ट्रोल
इसको लेकर मेला में आने वाले लोगों से लेकर स्थानीय जनता ने उनके पोस्टर पर खूब ट्रोल किया था. ईटीवी भारत के इस खबर को दिखाए जाने के बाद मेला प्रबंधक ने इसे लापरवाही से हुई चूक बताया और इसे सुधार भी लिया. इसके साथ ही ऐसी गलती फिर से नहीं दोहराने की भी बात कही.

Intro:लोकेशन : वैशाली ।
रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा ।

: सोंनपुर के प्रसिद्ध मेला क्षेत्र में प्रदेश के नगर विकास एवं आवासीय विभाग के मंत्री सुरेश शर्मा के पोस्टर में अंततः विभाग द्वारा उनका नाम और विभाग का मंत्री मेंशन किया हैं। गौरतलब हैं कि मेला क्षेत्र के दर्जनों जगहों पर मंत्री का सिर्फ पोस्टर ही लगा हुआ था । पोस्टर से उनका नाम और मंत्री के जगह नगर पंचायत के सौजन्य से लिखा गया था ।इसको Etv भारत ने प्रमुखता से दिखाया था ।जिसका असर हुआ हैं ।


Body:: सोंनपुर के विश्व प्रसिद्ध मेला परिसर मस दर्जनों की संख्या में मेला प्रबंधक और नगर पंचायत विभाग द्वारा बिहार के नगर विकास एवं आवासीय विभाग जे मंत्री सुरेश शर्मा का फोटो आनन- फानन में लगा तो दिया गया था ।पर मंत्री जी के पोस्टर से उनका विभागीय मंत्री और उनका नाम गायब था ।इसको लेकर मेला में आने वाले लोगों से लेकर स्थानीय जनता उनके पोस्टर पर खूब ट्रोल किये थे । इस खबर को Etv भारत ने काफी प्रमुखता से लिखा था ।

Etv भारत ने इस बाबत खबर दिखाये जानें के बाद मेला प्रबंधक ने लापरवाही से हुई चूक बताया और इसे सुधार भी लिया ।


Conclusion:बहरहाल, जनता द्वारा विभागीय लापरवाही आगें से फिर से नहीं दुहराने की अपनी बात कही।

स्टोरी
विज़ुअल्स :
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.