ETV Bharat / state

Vaishali News: नाग पिंचमी पर देखिए नाग-नागिन का जोट खेलते वीडियो - Etv Bharat Bihar

बिहार के नाग नागिन के आपस मे खेलने का वीडियो आया सामने. ग्रामीण इलाके में झाड़ियों से निकलकर सड़क किनारे नाग नागिन जोट खेल रहे थे, गांव के लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. देखें वीडयो...

वैशाली में नाग नागिन का वीडियो
वैशाली में नाग नागिन का वीडियो
author img

By

Published : Aug 21, 2023, 5:20 PM IST

वैशाली में नाग नागिन का वीडियो

वैशालीः बिहार के वैशाली में नाग नागिन का वीडियो वायरल हो रहा है. वैसे तो सभी जानते हैं कि नाग नागिन का रिश्ता एक अटूट प्रेम की गाथा गढ़ता है. दोनों के बीच प्रेम की गहराई को बताती कई कहानियों और फिल्मों में भी दिखाया गया है कि नाग नागिन के प्रेमी जोड़े में से किसी को नुकसान पहुंचता है तो बचा हुआ नाग या नागिन उसका बदला लेता है.

यह भी पढ़ेंः Patna News: सड़क किनारे नाग-नागिन का जोड़ा करने लगा रोमांस, आधे घंटे तक एक दूसरे पर बरसाया प्यार

बिदुपुर थाना क्षेत्र का मामलाः नाग नागिन से लोगों को काफी भय लगता है, बावजूद ज्यातर मामलों में नाग नागिन का जोड़ा दिखने के बाद कोई भी उसे नुकसान नहीं पहुंचता है. कुछ ऐसा ही दृश्य वैशाली के बिदुपुर थाना क्षेत्र के चकसिकंदर में देखने को मिला. चाकसिकंदर बाजार के पास ही बाकरपुर पंचायत की दोवर कोठी गांव में एक नाग और एक नागिन को खेलते हुए देखा गया.

बच्चों के हल्ला करने पर जुटे लोगः सबसे पहले नाग नागिन के जोड़े को गांव के ही एक बच्चों ने देखा था, जिसके शोर मचाने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. मजेदार बात यह थी कि नाग नागिन के जोड़े को देखने के लिए लोगों की भीड़ जरूर जुटी, लेकिन किसी ने भी नाग नागिन को नुकसान पहुंचाने की बात नहीं की.

वीडियो हो रहा वायरलः बताया जा रहा है कि यह घटना बीते हफ्ते की है. नाग नागिन जब आपस में खेल रहे थे तो ग्रामीणों ने मोबाइल से उसका वीडियो बना लिया था. इस वीडियो को नाग पंचमी के दिन सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. वायरल वीडियो में साफ तौर से दिख रहा है कि एक नाग और एक नागिन दोनों आपस में किस तरीके से एक दूसरे के साथ खेल रहे हैं.

वैशाली में नाग नागिन का वीडियो

वैशालीः बिहार के वैशाली में नाग नागिन का वीडियो वायरल हो रहा है. वैसे तो सभी जानते हैं कि नाग नागिन का रिश्ता एक अटूट प्रेम की गाथा गढ़ता है. दोनों के बीच प्रेम की गहराई को बताती कई कहानियों और फिल्मों में भी दिखाया गया है कि नाग नागिन के प्रेमी जोड़े में से किसी को नुकसान पहुंचता है तो बचा हुआ नाग या नागिन उसका बदला लेता है.

यह भी पढ़ेंः Patna News: सड़क किनारे नाग-नागिन का जोड़ा करने लगा रोमांस, आधे घंटे तक एक दूसरे पर बरसाया प्यार

बिदुपुर थाना क्षेत्र का मामलाः नाग नागिन से लोगों को काफी भय लगता है, बावजूद ज्यातर मामलों में नाग नागिन का जोड़ा दिखने के बाद कोई भी उसे नुकसान नहीं पहुंचता है. कुछ ऐसा ही दृश्य वैशाली के बिदुपुर थाना क्षेत्र के चकसिकंदर में देखने को मिला. चाकसिकंदर बाजार के पास ही बाकरपुर पंचायत की दोवर कोठी गांव में एक नाग और एक नागिन को खेलते हुए देखा गया.

बच्चों के हल्ला करने पर जुटे लोगः सबसे पहले नाग नागिन के जोड़े को गांव के ही एक बच्चों ने देखा था, जिसके शोर मचाने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. मजेदार बात यह थी कि नाग नागिन के जोड़े को देखने के लिए लोगों की भीड़ जरूर जुटी, लेकिन किसी ने भी नाग नागिन को नुकसान पहुंचाने की बात नहीं की.

वीडियो हो रहा वायरलः बताया जा रहा है कि यह घटना बीते हफ्ते की है. नाग नागिन जब आपस में खेल रहे थे तो ग्रामीणों ने मोबाइल से उसका वीडियो बना लिया था. इस वीडियो को नाग पंचमी के दिन सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. वायरल वीडियो में साफ तौर से दिख रहा है कि एक नाग और एक नागिन दोनों आपस में किस तरीके से एक दूसरे के साथ खेल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.