वैशाली: हाजीपुर सदर अस्पताल (Hajipur Sadar Hospital) में तैनात एक महिला सुरक्षा गार्ड से छेड़खानी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, अस्पताल में उस समय हंगामा हो गया जब सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात एक महिला ने एक युवक पर छेड़खानी करने का आरोप (Female Security Personnel Molested In Hajipur) लगाया. फिर क्या था, लोगो ने आरोपी को पकड़ लिया और हंगामा मचाने लगे. हंगामे की सूचना मिलते ही सिविल सर्जन भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी.
यह भी पढ़ें: कटिहार का यह हवलदार जेल में महिला कक्षपालों को रोज करता था परेशान, DM तक पहुंचा मामला
"मिठाई खिलाने के बहाने युवक ने हाथ पकड़ा": पीड़ित महिला सुरक्षाकर्मी के अनुसार आरोपी युवक उसके पास आया और कहा कि बेटा हुआ है. मैडम, मिठाई खाने चलिए. इसी बीच उसने हाथ पकड़ लिया. साथ ही मिठाई खाने के लिए चलने की जिद करने लगा. जिसका विरोध करते हुये महिला सुरक्षाकर्मी ने शोर मचाना शुरू कर दिया. हालांकि, नगर के चौहट्टा मोहल्ले का रहने वाला आरोपी युवक प्रतीक ने बताया कि महिला गार्ड ने ही उससे बेटा होने की खुशी में मिठाई खिलाने की बात कही थी.
"आरोपी युवक का हाथ पकड़ने से किया इंकार": आरोपी युवक ने महिला सुरक्षाकर्मी का हाथ पकड़ने की हरकत से इंकार किया है. वह पुलिस और सिविल सर्जन से अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करने की मांग करता रहा. लेकिन सिविल सर्जन के कहने पर नगर थाना की पुलिस युवक को हिरासत में लेकर चली गई है. पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ चल रही है.
पुलिस को दिए बयान में आरोपी प्रतीक कुमार ने कहा कि बेटा होने की खुशी में उसने मिठाई खिलाने की बात कही थी. जबकि पीड़ित महिला सुरक्षाकर्मी का कहना है कि मिठाई खिलाने की बात कह कर उसने सीधे हाथ पकड़ कर खींचना शुरू कर दिया था. फिलहाल पुलिस मामले जांच कर रही है. जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा.
"मामले में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है. उसकी पत्नी भर्ती थी डिलीवरी हुआ तो उस सिक्योरिटी गार्ड को मिठाई खिलाने के बहाने हाथ पकड़ लिया था. यह छेड़खानी का मामला है. कोई किसी का हाथ कैसे पकड़ सकता है. इसलिए, उसको पुलिस के हवाले किया गया है" -डॉ.अमरेंद्र शाही, सीएस, सदर अस्पताल हाजीपुर
"हम काउंटर पर बैठे हुए थे. वो आया और बोला कि मैम आप यहां पर काम करते हैं तो हम बोले दिए कि हम यहां काम करते हैं. वह बोला कि हम आपको मिठाई खिलाएंगे और मेरा हाथ पकड़ लिया. हमको पता भी नहीं है कि वह कौन है" - पीड़िता
"मैं मिठाई नहीं खिला रहा था यह खुद बोली थी कि लड़का हुआ है तो मिठाई खिलाइए. अगर मैं आरोपी हूं तो आप सीसीटीवी कैमरा देखिए कि मैंने क्या किया" - प्रतीक कुमार, आरोपी