वैशाली: जिले से लापता लापता हुआ 13 वर्षीय अनमोल राजधानी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास से बरामद हुआ. 10 दिनों से लापता मासूम डरे सहमे हालत में बरामद किया गया है. अनमोल के मामा के मुताबिक किसी परिचित महिला ने उन्हें फोन कर बच्चे की जानकारी दी.
अनमोल के मिलते ही पूरे घर में खुशी का माहौल है. वहीं, दूसरी तरफ बच्चे को दो से तीन दिन की बात याद है. बच्चे के मिलने की खबर पुलिस को देने के बावजूद पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई करना मुनासिब नहीं समझा है. परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर असंतोष जताया है.
-
मीडिया के सवाल पर भड़क उठी LJP सांसद, बोलीं- 'हां! तो मर गए हैं बच्चे, जा रही हूं देखने, आप लोग नौटंकी मत करो' https://t.co/fOLXzgH8Xc
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) June 21, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मीडिया के सवाल पर भड़क उठी LJP सांसद, बोलीं- 'हां! तो मर गए हैं बच्चे, जा रही हूं देखने, आप लोग नौटंकी मत करो' https://t.co/fOLXzgH8Xc
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) June 21, 2019मीडिया के सवाल पर भड़क उठी LJP सांसद, बोलीं- 'हां! तो मर गए हैं बच्चे, जा रही हूं देखने, आप लोग नौटंकी मत करो' https://t.co/fOLXzgH8Xc
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) June 21, 2019
11 तारीख से लापता था अनमोल
बता दें कि 13 वर्षीय अनमोल 11 जून को अपने घर से महज कुछ ही दूरी पर दोस्तों के साथ खेल रहा था. जब देर रात तक वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. दूसरे दिन को गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था. इसके बाद पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिल रही थी. वहीं, परिजनों के मुताबिक उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.