ETV Bharat / state

10 दिन बाद पटना में बदहवास मिला वैशाली से लापता 13 साल का अनमोल - law and order of bihar

11 जून को लापता हुआ अनमोल पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास बदहवास हालत में मिला है. उसे आखिरी दो तीन दिन की बातें ही याद हैं.

missing-child-of-vaeshali-recoverd-from-patna
author img

By

Published : Jun 21, 2019, 10:50 PM IST

वैशाली: जिले से लापता लापता हुआ 13 वर्षीय अनमोल राजधानी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास से बरामद हुआ. 10 दिनों से लापता मासूम डरे सहमे हालत में बरामद किया गया है. अनमोल के मामा के मुताबिक किसी परिचित महिला ने उन्हें फोन कर बच्चे की जानकारी दी.

अनमोल के मिलते ही पूरे घर में खुशी का माहौल है. वहीं, दूसरी तरफ बच्चे को दो से तीन दिन की बात याद है. बच्चे के मिलने की खबर पुलिस को देने के बावजूद पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई करना मुनासिब नहीं समझा है. परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर असंतोष जताया है.

  • मीडिया के सवाल पर भड़क उठी LJP सांसद, बोलीं- 'हां! तो मर गए हैं बच्चे, जा रही हूं देखने, आप लोग नौटंकी मत करो' https://t.co/fOLXzgH8Xc

    — Etv Bihar (@etvbharatbihar) June 21, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

11 तारीख से लापता था अनमोल
बता दें कि 13 वर्षीय अनमोल 11 जून को अपने घर से महज कुछ ही दूरी पर दोस्तों के साथ खेल रहा था. जब देर रात तक वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. दूसरे दिन को गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था. इसके बाद पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिल रही थी. वहीं, परिजनों के मुताबिक उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.

वैशाली: जिले से लापता लापता हुआ 13 वर्षीय अनमोल राजधानी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास से बरामद हुआ. 10 दिनों से लापता मासूम डरे सहमे हालत में बरामद किया गया है. अनमोल के मामा के मुताबिक किसी परिचित महिला ने उन्हें फोन कर बच्चे की जानकारी दी.

अनमोल के मिलते ही पूरे घर में खुशी का माहौल है. वहीं, दूसरी तरफ बच्चे को दो से तीन दिन की बात याद है. बच्चे के मिलने की खबर पुलिस को देने के बावजूद पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई करना मुनासिब नहीं समझा है. परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर असंतोष जताया है.

  • मीडिया के सवाल पर भड़क उठी LJP सांसद, बोलीं- 'हां! तो मर गए हैं बच्चे, जा रही हूं देखने, आप लोग नौटंकी मत करो' https://t.co/fOLXzgH8Xc

    — Etv Bihar (@etvbharatbihar) June 21, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

11 तारीख से लापता था अनमोल
बता दें कि 13 वर्षीय अनमोल 11 जून को अपने घर से महज कुछ ही दूरी पर दोस्तों के साथ खेल रहा था. जब देर रात तक वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. दूसरे दिन को गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था. इसके बाद पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिल रही थी. वहीं, परिजनों के मुताबिक उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.

Intro:लोकेशन: वैशाली
रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा
हाजीपुर प्रखंड क्षेत्र के जधुआ इलाके में रहने वाले नागेंद्र सिंह का लापता लड़का अनुमोल राजधानी पटना के राजेन्द्र टर्मिनल जंक्शन पर मिला । परिजनों ने जतायी खुशी ।दिया ETV भारत चैनल को धन्यवाद ।


Body:विदित हो कि 11 जून को अनुमोल अपने घर से थोड़ी दूर से गायब हुआ था । बाद में परिजनों ने टाउन थाना में गुमशुदगी का प्राथमिकी दर्ज कराया था । लापता अनमोल पटना के राजेन्द्र टर्मिनल स्टेशन पर कल संध्या को मिला । मालूम हो कि पटना में एक कोचिंग में कमेस्ट्री पढ़ाने वाले मामा अश्वनी को हाजीपुर की ही रहने वाली कोई परिचित महिला ने लापता अनमोल के बारे में बताया । उक्त महिला पटना के राजेन्द्र टर्मिनल जंक्शन से ट्रेन से दिल्ली जानें के क्रम में उसे बदहाल की स्थिति में देखा था फिर मामा अश्वनी को मोबाइल से जानकारी दी थी । मामा अश्वनी लापता अनमोल के सकुशल मिलने की बात ETV भारत को मोबाइल से जानकारी देते कहा कि अनमोल गुरुवार को उस स्टेशन से मिला था । अभी अपने परिवार हाजीपुर पहुँच चुका हैं। 11 दिनों से लापता अनमोल के मिलने की खबर से परिजनों में खुशी की लहर हैं ।

लापता अनमोल पटना कैसे पहुँचा , इसके बारे में पूछने पर वह कुछ नही बताता हैं । मामा अश्वनी के अनुसार अनमोल बहुत डरा हुआ था । उसे सिर्फ तीन चार दिनों की बात याद हैं ।उसे कौन हाजीपुर से वहां ले गया था उसे कुछ याद नहीं हैं । मामा अश्वनी ने बताया कि उसके मिलने की सूचना स्थानीय थाना में सूचना दी जा चुकी हैं ।पर अभी तक पुलिस लापता अनमोल सर मिलने की समय नहीं निकाल सकी ।मामा पुलिस के रवैये पर आश्चर्य जताई हैं ,कहा कि 13 वर्ष का लापता लड़का अनमोल 11 दिनों से लापता हैं और पुलिस को सूचना देने के बाबजूद 24 घण्टे के बाद उससे पूछना उचित नहीं समझी ।

विदित हो कि परिजनों ने 12 जून को टाउन थाना में FIR का मामला दर्ज कर दिया गया । अनुमोल 5 th क्लास का विद्यार्थी हैं , हाजीपुर के यूडी पब्लिक स्कूल में पढ़ता हैं । रोज की तरह 11 जून को संध्या में अपने घरवालों से यह कहकर गया कि वह आमुख जगह खेलने जा रहा हैं और जल्दी ही वापस घर आ जायेगा ।

परिजनों की मानें तो अनुमोल हसमुख स्वभाव का लड़का हैं । घटना की जानकारी उसे हैं पर वह कुछ साफ साफ नही बता रहा ।
आखिर सवाल उठता हैं कि हँसमुख स्वभाव का लड़का अनमोल आखिर खामोश क्यों हैं । वह परिजनों को घटना की जानकारी देने में डरता क्यों हैं ब

परिजनों की मानें तो लापता अनुमोल और परिजनों का किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं था ।

फाइल फुटेज
कोई बाइट नहीं ।




Conclusion:बहरहाल, डीएम के आश्वासन से परिजनों को आशा हैं ।अब देखने वाली बात यह होंगी की जिला पुलिस लापता अनुमोल को कब तक खोजने में सफल होती हैं यह तो समय बताएगा ।पर परिजन मीडिया से भी उसे खोजने में मदद की गुहार लगा रहे हैं ।
बाइट : परिजन अश्वनी मामा
बाइट: डीएम राजीव रौशन वैशाली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.