वैशाली: देश का बजट आने के बाद से ही उसपर प्रतिक्रियाओं का दौर भी जारी है. अब बजट की खास बातों से जनता को रूबरू कराने की तैयारी भी बीजेपी की ओर से की जा रही है. आम बजट (Union Budget 2022) को आम लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी बीजेपी कार्यकर्ताओं (Meeting at Hajipur BJP office in Vaishali ) को दिया गया है. कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के भाषण को सुनने के बाद पार्टी गाइडलाइंस के मुताबिक आपस में मीटिंग कर निर्णय लिया है कि, बजट के तमाम अच्छाइयों को जन जन तक और घर-घर तक पहुंचाया जाएगा.
पढ़ें- पटना के ग्रामीण इलाकों के किसान बजट से नाखुश, बोले- 'सरकार को नहीं दिख रहा खाद के लिए लंबा लाइन'
आम बजट के बारे में आम लोगों तक जानकारी पहुंचाने की जिम्मेदारी बीजेपी कार्यकर्ताओं के कंधों पर दी गई है. बीजेपी कार्यकर्ताओं को बजट की तमाम अच्छाइयों के बारे में घर-घर तक जाकर लोगों को बताना है. निश्चित तौर से भारतीय जनता पार्टी की सोच है कि, बजट को लेकर किसी प्रकार की भ्रांति विपक्ष नहीं फैला पाए.
पढ़ें- Budget 2022 : पीएम मोदी ने कहा- पीपुल फ्रेंडली और आत्मनिर्भर भारत का बजट
बताया जाता है कि, हाजीपुर के बीजेपी कार्यालय में 100 से ज्यादा बीजेपी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी जुटे थे. सबसे पहले वहां लगे टीवीएस स्क्रीन में पीएम मोदी के भाषण को कार्यकर्ताओं ने सुना. इसके बाद बीजेपी कार्यालय से मिले संदेश को लेकर एक मीटिंग की गई. जिसमें तय किया गया कि पार्टी गाइडलाइंस के मुताबिक आम लोगों तक आम बजट की बात पहुंचाना है.
बीजेपी के वैशाली जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह ने कहा कि, आम बजट 2022 को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला स्तरीय कार्यकर्ता और संपूर्ण कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी के सेटेलाइट के माध्यम से जानकारी दी गई है. बजट में क्या था इसको लेकर पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से संवाद किया है. सुभाष चंद्र सिंह ने आगे कहा कि, पार्टी के द्वारा जो सदन में बजट पेश किया गया है, वह बेहद संवेदनशील और सोच समझकर पेश किया गया है.
पढ़ें- आम बजट 2022 पर बोले विशेषज्ञ विद्यार्थी विकास- 'बिहार के लिए नहीं है कुछ भी खास'
उन्होंने कहा कि, सशक्त भारत का निर्माण कैसे होगा, हम विश्व स्तर पर कैसे आगे बढ़ेंगे, इसी को सोचकर बजट पेश किया गया है. जिसमें रेल मार्ग से लेकर हवाई यात्रा तक की बातें हैं. वहीं किसानों के क्षेत्र में हाईटेक कृषि के बारे में भी योजना है. कृषि, महिला विकास, नगर विकास आदि सभी क्षेत्रों के विकास के लिए बजट सोच समझ कर पेश किया गया है. पूरे भारत में लोग इसकी सराहना कर रहे हैं. वहीं उन्होंने आगे कहा कि, हम लोग इस बजट को जन-जन तक पहुंचाएंगे और बताएंगे कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री के द्वारा क्या-क्या किया गया है.
बजट पेश होने के बाद विपक्ष लगातार बजट पर हमलावर है. कांग्रेस सहित तमाम विपक्ष में रहनेवाले क्षेत्रीय पार्टियों ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. ऐसे में बीजेपी ने भी अपना गेम खेलते हुए कार्यकर्ताओं को यह जिम्मेदारी दे दी है कि, वह बजट की सिर्फ अच्छी बातों को आम लोगों तक पहुंचाएं, जिसका सीधा फायदा बीजेपी को मिल सके.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP