वैशाली: बिहार सरकार में विधि मंत्री प्रमोद कुमार (Law Minister Pramod Kumar) मंगलवार को वैशाली समाहरणालय सभाकक्ष में धार्मिक न्यास परिषद एवं मन्दिरों की परिसम्पत्तियों (Assets) से सम्बंधित मामले की बैठक की. बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को रामजानकी मठ, ठाकुरवाड़ी, समेत तमाम धार्मिक स्थलों की परिसंपत्ति की पूरी जानकारी बेवसाइट पर अपलोड करने का आदेश दिया. ताकि कोई भी इन जमीनों पर अवैध कब्जा न कर सके.
ये भी पढ़ें- ललन सिंह का RJD पर हमला, कहा-'लालू को अब कोई सीरियसली नहीं लेता'
बिहार सरकार ने बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद, मठ, मंदिर और ठाकुरवाड़ी समेत तमाम धार्मिक स्थलों की जमीन की लिस्ट तैयार करने का आदेश दिया है. लिस्ट तैयार करके परिसंपत्ति की पूरी जानकारी बेवसाइट पर अपलोड करना है. जिसको लेकर नीतीश सरकार के विधि मंत्री प्रमोद कुमार वैशाली समाहरणालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें अतिशीघ्र सारी संपत्तियों का ब्यौरा बनाकर बेवसाइट पर अपलोड करने को कहा.
ये भी पढ़ें- बिहार में Unlock-5 पर 4 अगस्त को फैसला, स्कूलों को खोलने पर सरकार लेगी निर्णय?
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने नया सर्वे शुरू कर दिया है. नए सर्वे में आम लोगों को भूमि स्वामित्व पत्र मिलेगा. बिहार में लाखों राम जानकी मठ, मंदिर और ठाकुरवाड़ी की जमीन पर वर्षो से भूमि माफिया का कब्जा है. अवैध कब्जा की गयी जमीन को चिन्हित कर उसे मठ, मंदिर और ठाकुरवाड़ी के नाम से भूमि स्वामित्व पत्र बना कर भूमि माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया जाएगा. जिस को लेकर बिहार सरकार ने पूरे बिहार में संबंधित पदाधिकारियों को मठ, मंदिर और ठाकुरवाड़ी की जमीन को खोज कर बेवसाइट पर अपलोड करने के लिए निर्देश दिया है और संबंधित पदाधिकारी ने काम भी शुरू कर दिया है.