वैशाली: बिहार के वैशाली सदर अनुमंडल के पटेढ़ी बेलसर में एक स्कूल में अचानक आग लग गयी (Sudden Fire Broke Out in School in Vaishali) और स्कूल भवन धूं-धूंकर जलने लगा. आग की लपटें देख वहां भारी संख्या में लोग पहुंच गये और अफरा-तफरी मच गयी. इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें- शराबबंदी के मुद्दे पर BJP मजबूती से नीतीश के साथ खड़ी है, इसे और सख्ती से लागू किया जाएगा- डिप्टी CM
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को ग्रामोदय उच्च विद्यालय फतेहपुर अफजलपुर में स्कूल भवन में अचानक आग लग गयी. इसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की दो दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया उसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि आशंका जतायी जा रही है कि असामाजिक तत्वों ने स्कूल में बीड़ी या सिगरेट पीकर फेंका होगा तभी विद्यालय के भवन में आग लगी होगी.
इस संबंध में सदर एसडीओ अरुण कुमार ने बताया कि उस स्कूल भवन में मतदान केंद्र में बनाया गया है. आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है. आशंका है कि असामाजिक तत्वों के द्वारा बीड़ी या सिगरेट पीकर फेंका गया. जिसके चलते स्कूल भवन में आग लगी है.
ये भी पढ़ें- बिहार में क्राइम 'अनकंट्रोल': पुलिस सिर्फ झाड़ियों में ढूंढ रही खाली बोतल, अपराधी प्रशासन को दिखा रहे ठेंगा
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP