ETV Bharat / state

वैशाली में 3 दिनों तक सघन मास्क चेकिंग अभियान, लोगों से कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की अपील - bihar news

वैशाली में तीन दिनों तक सघन मास्क चेकिंग अभियान (Mask Checking Campaign for Three Days in Vaishali) चलाया जाएगा. बाजारों में लोग बिना मास्क पहने हुए नजर आए. जिनका चालान काटा गया. साथ ही लोगों से कोरोना गाइड लाइन मानने की अपील की गई.

सघन मास्क चेकिंग अभियान
सघन मास्क चेकिंग अभियान
author img

By

Published : Jan 13, 2022, 4:07 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली में कोरोना संक्रमण में तेजी से इजाफा (Corona Cases Increase in Vaishali) हो रहा है. जिसको देखते हुए, जिला प्रशासन ने 3 दिनों तक सघन मास्क जांच पूरे जिले में चलाने का ऐलान किया है. सदर एसडीओ और एसडीपीओ ने सड़क पर उतरकर मास्क चेंकिग अभियान चलाया और मास्क नहीं पहनने वालों से फाइन भी वसूला गया.

ये भी पढ़ें- मौत से पहले BJP नेता ने एक-एक का बताया नाम, सुनिए जनार्दन सिंह की जुबानी अपराधियों की पहचान

मिली जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सदर एसडीओ और एसडीपीओ को सड़क पर उतरना पड़ा. कोरोना की तीसरी लहर के बीच बाजार में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. जिनमें, ज्यादातर लोग बगैर मास्क के थे. जिससे, संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ था.

वैशाली जिला प्रशासन के एक तरफ तमाम बड़े अधिकारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, दूसरी तरफ लोग है कि कोरोना गाइड लाइन पालन करने के लिए तैयार नहीं है. यही कारण है कि कोरोना संक्रमित होने के 3 दिनों के बाद ही सड़क पर सदर एसडीपीओ राघव दयाल और हाजीपुर एसडीओ अरुण कुमार को लाव-लश्कर के साथ सड़क पर उतरकर मास्क चेंकिग अभियान चलाना पड़ा.

इतना ही नहीं, सघन मास्क जांच अभियान के तहत पुलिस के द्वारा माइकिंग से जागरुकता संदेश दिया गया. इसके बाद लोगों, को रोक-रोक कर उनका फाइन काटा गया. कोरोना के महज 3 दिनों के बाद सदर एसडीपीओ और हाजीपुर एसडीओ को ड्यूटी पर लौटने की बात जिले में जंगल की आग की तरह फैल रही है. ज्यादातर लोग इस मामले में सदर एसडीपीओ और हाजीपुर एसडीओ की कर्तव्यनिष्ठा तारीफ कर रहे हैं.

'जिले में बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए जिले में 3 दिनों तक सघन मास्क जांच अभियान चलाया जा रहा है. जो प्रत्येक प्रखंड में चलाया जाएगा. लोगों को जागरूक बनाने के लिए 50 रुपए का फाइन काटने के बाद एक मास्क उन्हें दिया जा रहा है. तीन-चार दिनों में कोरोना संक्रमण ठीक हो जा रहा है. जिसके बाद वह ड्यूटी निभा रहे हैं.' - अरुण कुमार, हाजीपुर एसडीओ

वहीं मौके पर, मौजूद एक स्कूल की छात्रा प्रसिद्धि ने बताया कि पुलिस अधिकारी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. जिस तरह जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. यहां तक कि, संक्रमित होने के 3 दिनों के बाद एसडीओ और एसडीपीओ सड़क पर आकर मास्क जांच अभियान चला रहे हैं. ऐसे में आम लोगों का भी फर्ज बनता है कि कोरोना गाइड लाइन का पूर्ण रूप से पालन करें.

ये भी पढ़ें- शटर बंद कर 100 से ज्यादा बच्चों को पढ़ा रहे 3 कोचिंग सेंटर सील, 13 हजार का जुर्माना

ये भी पढ़ें- सम्राट अशोक को लेकर उलझी जेडीयू-बीजेपी, बोले नीरज कुमार- केंद्र सरकार दया सिन्हा से वापस ले अवार्ड

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

वैशाली: बिहार के वैशाली में कोरोना संक्रमण में तेजी से इजाफा (Corona Cases Increase in Vaishali) हो रहा है. जिसको देखते हुए, जिला प्रशासन ने 3 दिनों तक सघन मास्क जांच पूरे जिले में चलाने का ऐलान किया है. सदर एसडीओ और एसडीपीओ ने सड़क पर उतरकर मास्क चेंकिग अभियान चलाया और मास्क नहीं पहनने वालों से फाइन भी वसूला गया.

ये भी पढ़ें- मौत से पहले BJP नेता ने एक-एक का बताया नाम, सुनिए जनार्दन सिंह की जुबानी अपराधियों की पहचान

मिली जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सदर एसडीओ और एसडीपीओ को सड़क पर उतरना पड़ा. कोरोना की तीसरी लहर के बीच बाजार में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. जिनमें, ज्यादातर लोग बगैर मास्क के थे. जिससे, संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ था.

वैशाली जिला प्रशासन के एक तरफ तमाम बड़े अधिकारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, दूसरी तरफ लोग है कि कोरोना गाइड लाइन पालन करने के लिए तैयार नहीं है. यही कारण है कि कोरोना संक्रमित होने के 3 दिनों के बाद ही सड़क पर सदर एसडीपीओ राघव दयाल और हाजीपुर एसडीओ अरुण कुमार को लाव-लश्कर के साथ सड़क पर उतरकर मास्क चेंकिग अभियान चलाना पड़ा.

इतना ही नहीं, सघन मास्क जांच अभियान के तहत पुलिस के द्वारा माइकिंग से जागरुकता संदेश दिया गया. इसके बाद लोगों, को रोक-रोक कर उनका फाइन काटा गया. कोरोना के महज 3 दिनों के बाद सदर एसडीपीओ और हाजीपुर एसडीओ को ड्यूटी पर लौटने की बात जिले में जंगल की आग की तरह फैल रही है. ज्यादातर लोग इस मामले में सदर एसडीपीओ और हाजीपुर एसडीओ की कर्तव्यनिष्ठा तारीफ कर रहे हैं.

'जिले में बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए जिले में 3 दिनों तक सघन मास्क जांच अभियान चलाया जा रहा है. जो प्रत्येक प्रखंड में चलाया जाएगा. लोगों को जागरूक बनाने के लिए 50 रुपए का फाइन काटने के बाद एक मास्क उन्हें दिया जा रहा है. तीन-चार दिनों में कोरोना संक्रमण ठीक हो जा रहा है. जिसके बाद वह ड्यूटी निभा रहे हैं.' - अरुण कुमार, हाजीपुर एसडीओ

वहीं मौके पर, मौजूद एक स्कूल की छात्रा प्रसिद्धि ने बताया कि पुलिस अधिकारी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. जिस तरह जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. यहां तक कि, संक्रमित होने के 3 दिनों के बाद एसडीओ और एसडीपीओ सड़क पर आकर मास्क जांच अभियान चला रहे हैं. ऐसे में आम लोगों का भी फर्ज बनता है कि कोरोना गाइड लाइन का पूर्ण रूप से पालन करें.

ये भी पढ़ें- शटर बंद कर 100 से ज्यादा बच्चों को पढ़ा रहे 3 कोचिंग सेंटर सील, 13 हजार का जुर्माना

ये भी पढ़ें- सम्राट अशोक को लेकर उलझी जेडीयू-बीजेपी, बोले नीरज कुमार- केंद्र सरकार दया सिन्हा से वापस ले अवार्ड

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.