वैशाली: हाजीपुर जंदाहा एनएच 103 पर देर रात महनार के जदयू विधायक उमेश कुशवाहा की स्कॉर्पियो ने एक मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई. वहीं, दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
दरअसल, विधायक उमेश कुशवाहा की गाड़ी पर उनके नजदीकी लोग सवार होकर जंदाहा से हाजीपुर की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान गाजीपुर चौक के पास सामने से आ रही मोटरसाइकिल से इसकी टक्कर हो गई. हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
गाड़ी पर JDU का झंडा
घायलों को सदर अस्पताल हाजीपुर लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने के कारण PMCH रेफर कर दिया गया. वहीं, युवक की मौत की खबर परिजनों को मिलते ही घर में कोहराम मच गया. एनएच 103 पर हुई दुर्घटना के बाद चालक समेत गाड़ी में सवार सभी लोग गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए. दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो गाड़ी पर जदयू का झंडा लगा हुआ है.
घायलों का इलाज जारी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची तो सभी गाड़ी छोड़कर फरार हो चुके थे. पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ली है. घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं, मृत युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो के बारे में पुलिस कुछ भी बताने से बच रही है.
विधायक ने कहा- 'गाड़ी में मैं नहीं था'
वहीं, विधायक उमेश कुशवाहा के मुताबित दुर्घटना के दौरान वो गाड़ी में सवार नहीं थे. विधायक का कहना है कि एक अन्य वाहन के चकमा दिए जाने के कारण मोटरसाइकिल सवार की उनकी गाड़ी से टक्कर हो गई और ये हादसा हो गया.