ETV Bharat / state

वैशाली में डाक पार्सल कंटेनर से 50 लाख की विदेशी शराब बरामद, 4 तस्कर गिरफ्तार - 50 लाख की विदेशी शराब बरामद

बिहार के वैशाली में एक डाक पार्सल वैन से 50 लाख की शराब बरामद (50 Lakh Foreign Liquor Recovered In Vaishali) की गई. साथ की चार शराब माफिया को भी गिरफ्तार किया गया. पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर इनसे जुड़े अन्य धंधेबाजों का पता लगाने में जुटी है.

50 लाख की विदेशी शराब बरामद
50 लाख की विदेशी शराब बरामद
author img

By

Published : May 25, 2022, 7:27 AM IST

वैशालीः शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) वाले बिहार में शराब माफिया शराब तस्करी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. पुलिस भी लगातार इन तस्करों पर नकेल कसने में लगी है. एक बार फिर बिहार के वैशाली में 50 लाख रुपये से ज्यादा मूल्य की विदेशी शराब पुलिस ने बरामद की है, जो डाकघर के पार्सल कंटेनर (Liquor Recovered From Postal Parcel Container) में चिट्ठी-पत्री और लिफाफा के बीच छुपाकर रखी गई थी. इसके साथ ही पुलिस ने चालक और खलासी सहित चार शराब माफिया को भी गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़ें- यूपी से लायी जा रही थी शराब की बड़ी खेप, छपरा में उत्पाद विभाग ने पकड़ा

घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ी शराबः जानकारी के मुताबिक मद्य निषेध मुख्यालय डीएसपी ने गुप्त सूचना के अधार पर हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर चकाकू गांव के पास छापेमारी की. जहां से विदेशी शराब से भरे एक डाक पार्सल कंटेनर को पकड़ा गया. साथ ही कंटेनर के चालक और खलासी सहित चार शराब माफिया को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस संबंध में भगवानपुर थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि मुख्यालय डीएसपी को सूचना मिली थी कि डाक पार्सल कंटेनर से विदेशी शराब की खेप आई है. जिसके बाद पुलिस ने दल बल के साथ हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच 22 के पूर्वी लेन के रंजीत सिंह ढाबा के नजदीक घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया. साथ ही मौके से फरार होने का प्रयास कर रहे चालक सहित 4 शराब माफिया को एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया.

इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर: 24 घंटे में 4 की जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

वहीं, बरामद पार्सल कंटेनर को थाने लाकर जब उसमें रखे सामानों की जांच पड़ताल की गई तो कंटेनर से 343 कॉर्टन विदेशी शराब, 5 मोबाइल और सोने की चैन बरामद की गई. बरामद शराब की कीमत बाजार में करीब 50 लाख रुपये बताई गई है. पुलिस पकड़े गए चालक और धंधेबाजों से पूछताछ में जुटी है. साथ ही इन धंधेबाजों के तार कहां तक जुड़े हैं, इसका पता लगाने में जुटी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


वैशालीः शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) वाले बिहार में शराब माफिया शराब तस्करी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. पुलिस भी लगातार इन तस्करों पर नकेल कसने में लगी है. एक बार फिर बिहार के वैशाली में 50 लाख रुपये से ज्यादा मूल्य की विदेशी शराब पुलिस ने बरामद की है, जो डाकघर के पार्सल कंटेनर (Liquor Recovered From Postal Parcel Container) में चिट्ठी-पत्री और लिफाफा के बीच छुपाकर रखी गई थी. इसके साथ ही पुलिस ने चालक और खलासी सहित चार शराब माफिया को भी गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़ें- यूपी से लायी जा रही थी शराब की बड़ी खेप, छपरा में उत्पाद विभाग ने पकड़ा

घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ी शराबः जानकारी के मुताबिक मद्य निषेध मुख्यालय डीएसपी ने गुप्त सूचना के अधार पर हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर चकाकू गांव के पास छापेमारी की. जहां से विदेशी शराब से भरे एक डाक पार्सल कंटेनर को पकड़ा गया. साथ ही कंटेनर के चालक और खलासी सहित चार शराब माफिया को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस संबंध में भगवानपुर थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि मुख्यालय डीएसपी को सूचना मिली थी कि डाक पार्सल कंटेनर से विदेशी शराब की खेप आई है. जिसके बाद पुलिस ने दल बल के साथ हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच 22 के पूर्वी लेन के रंजीत सिंह ढाबा के नजदीक घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया. साथ ही मौके से फरार होने का प्रयास कर रहे चालक सहित 4 शराब माफिया को एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया.

इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर: 24 घंटे में 4 की जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

वहीं, बरामद पार्सल कंटेनर को थाने लाकर जब उसमें रखे सामानों की जांच पड़ताल की गई तो कंटेनर से 343 कॉर्टन विदेशी शराब, 5 मोबाइल और सोने की चैन बरामद की गई. बरामद शराब की कीमत बाजार में करीब 50 लाख रुपये बताई गई है. पुलिस पकड़े गए चालक और धंधेबाजों से पूछताछ में जुटी है. साथ ही इन धंधेबाजों के तार कहां तक जुड़े हैं, इसका पता लगाने में जुटी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.