ETV Bharat / state

थाने की छत से गिरकर आरोपी चोर ने तुड़वा लिए पैर- 'बोला साहब नहीं छोड़े तो भाग रहे थे'

वैशाली में थाने से पुलिस को चकमा देकर भागने के क्रम में थाने के छत से गिरकर चोर जख्मी हो गया. जिसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. चोर ने कहा "साहब नही छोड़े तो भाग गए थाना के छत से गिर कर पर तुड़वा लिए"

वैशाली में चकमा देकर भाग रहे चोर का टुटा पैर
वैशाली में चकमा देकर भाग रहे चोर का टुटा पैर
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 11:11 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली में आरोपी चोर को सुनने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. जब पता चला कि चोरी का आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागते हुए थाने के छत पर चढ़ गया और जब उसे भागने का कोई रास्ता नहीं दिखा तो वह छत से नीचे कूद गया. इस क्रम में उसका पैर टूट (Thief Leg Broken During Running Away From Police) गया और उसे इलाज के लिए पुलिस द्वारा सदर अस्पताल लाया गया. जहां चोर ने खुद मीडिया के सामने सारी बात बताई.

यह भी पढ़ेंः पटना में फर्जी पुलिस बन लूटपाट करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के मस्जिद चौक से स्थानीय लोगों ने चोरी के आरोप में नगर थाना क्षेत्र के सच्ची पट्टी निवासी रंजन कुमार को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था. जिसके बाद पुलिस आरोपी को लेकर थाने आई थी. जहां पुलिस को काम में व्यस्त देख आरोपी मौके से फरार हो गया. भागने के क्रम में वह गलती से थाने के ही छत पर चढ़ गया जहां पीछे पीछे पुलिस भी पहुंच गई पुलिस के डर से चोर आनन-फानन में थाने के छत से नीचे कूद गया और इस क्रम में उसका पैर टूट गया. जिसके बाद बड़ी आसानी से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए लेकर अस्पताल पहुंच गई.

थाने से भागने के क्रम में टुटा पैर: आरोपी रंजन कुमार ने खुद ही बताया कि वह पुलिस से भागने के क्रम में अपने पैर को तोड़ लिया है. वहीं इस विषय में नगर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने फोन लाइन पर बताया कि उन्हें अभी इस मामले की ज्यादा जानकारी नहीं है. वह एक छापेमारी में व्यस्त हैं. जबकि सदर थाना में इलाज करा रहे आरोपी चोर रंजन कुमार ने बताया कि जा रहे थे चोहट्टा नानी के यहां मस्जिद चौक पर पब्लिक लोग पकड़ लिया चोरी का आरोप लगा कर. साहब नही छोड़ रहे थे तो भाग गए थे. भागने में थाना के छत से कूदे तो पैर टूट गया.



"जा रहे थे चोहट्टा नानी के यहां मस्जिद चौक पर पब्लिक लोग पकड़ लिया चोरी का आरोप लगा कर. साहब नही छोड़ रहे थे तो भाग गए थे. भागने में थाना के छत से कूदे तो पैर टूट गया":- रंजन कुमार,आरोपी

यह भी पढ़ेंः गजब..! बिहार में शराबबंदी का फायदा उठा रहे चोर, फर्जी पुलिस बन छापेमारी के नाम बकरियों की कर रहे चोरी

वैशाली: बिहार के वैशाली में आरोपी चोर को सुनने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. जब पता चला कि चोरी का आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागते हुए थाने के छत पर चढ़ गया और जब उसे भागने का कोई रास्ता नहीं दिखा तो वह छत से नीचे कूद गया. इस क्रम में उसका पैर टूट (Thief Leg Broken During Running Away From Police) गया और उसे इलाज के लिए पुलिस द्वारा सदर अस्पताल लाया गया. जहां चोर ने खुद मीडिया के सामने सारी बात बताई.

यह भी पढ़ेंः पटना में फर्जी पुलिस बन लूटपाट करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के मस्जिद चौक से स्थानीय लोगों ने चोरी के आरोप में नगर थाना क्षेत्र के सच्ची पट्टी निवासी रंजन कुमार को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था. जिसके बाद पुलिस आरोपी को लेकर थाने आई थी. जहां पुलिस को काम में व्यस्त देख आरोपी मौके से फरार हो गया. भागने के क्रम में वह गलती से थाने के ही छत पर चढ़ गया जहां पीछे पीछे पुलिस भी पहुंच गई पुलिस के डर से चोर आनन-फानन में थाने के छत से नीचे कूद गया और इस क्रम में उसका पैर टूट गया. जिसके बाद बड़ी आसानी से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए लेकर अस्पताल पहुंच गई.

थाने से भागने के क्रम में टुटा पैर: आरोपी रंजन कुमार ने खुद ही बताया कि वह पुलिस से भागने के क्रम में अपने पैर को तोड़ लिया है. वहीं इस विषय में नगर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने फोन लाइन पर बताया कि उन्हें अभी इस मामले की ज्यादा जानकारी नहीं है. वह एक छापेमारी में व्यस्त हैं. जबकि सदर थाना में इलाज करा रहे आरोपी चोर रंजन कुमार ने बताया कि जा रहे थे चोहट्टा नानी के यहां मस्जिद चौक पर पब्लिक लोग पकड़ लिया चोरी का आरोप लगा कर. साहब नही छोड़ रहे थे तो भाग गए थे. भागने में थाना के छत से कूदे तो पैर टूट गया.



"जा रहे थे चोहट्टा नानी के यहां मस्जिद चौक पर पब्लिक लोग पकड़ लिया चोरी का आरोप लगा कर. साहब नही छोड़ रहे थे तो भाग गए थे. भागने में थाना के छत से कूदे तो पैर टूट गया":- रंजन कुमार,आरोपी

यह भी पढ़ेंः गजब..! बिहार में शराबबंदी का फायदा उठा रहे चोर, फर्जी पुलिस बन छापेमारी के नाम बकरियों की कर रहे चोरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.