वैशाली (हाजीपुर): बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Ban In Bihar) लागू होने के बावजूद आए दिन शराब बरामदगी की खबरें मिलती है. ताजा मामला हाजीपुर के सदर थाना इलाके का है. जहां, पुलिस ने वॉल पुट्टी लोड ट्रक और पिकअप वैन से 80 लाख रुपये की 737 कार्टन विदेशी शराब (737 cartons Liquor Seized From Vaishali) जब्त किया है. हालांकि, शराब माफिया मौके से फरार होने में सफल रहा.
ये भी पढ़ें- DMCH बॉयज हॉस्टल शराब बरामदगी मामला: अनुसंधान कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में बेता ओपी प्रभारी निलंबित
हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने लगभग 80 लाख रुपये मूल्य की विदेशी शराब को बरामद की है. बरामद शराब को एक ट्रक और एक पिकअप वैन में रखा गया था. हालांकि, पुलिस की इस कार्रवाई में मौके से शराब धंधेबाज और वाहन चालक फरार हो गए.
दरअसल, गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना की पुलिस दिघी के मलमल्ला चौड़ पहुंची थी. जहां, पुलिस की गाड़ी को देखकर शराब के धंधेबाज ट्रक और पिकअप वैन को छोड़कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने जब पिकअप वैन और ट्रक की तलाशी ली तो उसमें वॉल पुट्टी की बोरी में छिपा कर रखा गया 737 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया. ये शराब हरियाणा और पंजाब निर्मित है, साथ ही पकड़ी गई गाड़ियां भी पंजाब की बताई जा रही हैं.
ये भी पढ़ें- सिगरेट पीने से टोका तो अपराधियों ने दुकानदार पर चलायी गोली, विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम
पुलिस को अनुमान है कि, नए वर्ष के जश्न के लिए शराब के धंधेबाजों ने विदेशी शराब की इतनी बड़ी खेप मंगाई थी. वहीं, मौके पर जांच करने पहुंचे सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर 737 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है. जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 70 से 80 लाख हो सकती है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP