ETV Bharat / state

Lalu Prasad Yadav Birthday: वैशाली में कार्यकर्ताओं ने घोड़े और भैंस पर सवार होकर काटा केक

लालू प्रसाद यादव का 75वां जन्मदिन (Lalu Prasad 75th Birthday) धूमधाम से मनाया जा रहा है. बिहार के वैशाली में कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज में लालू को बर्थडे विश किया. कार्यकर्ता घोड़े और भैंस पर सवार होकर आए और लालू के जन्मदिन के मौके पर केक काटा.

lalu prasad birthday celebration in vaishali
lalu prasad birthday celebration in vaishali
author img

By

Published : Jun 11, 2022, 12:47 PM IST

वैशाली: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन (Lalu Prasad Yadav Birthday) के मौके पर पार्टी में उत्साह का माहौल है. जिले के कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज में लालू का बर्थडे सेलिब्रेट किया. राजद कार्यकर्ता घोड़े (Lalu birthday celebrated on horse In Vaishali) और भैंस पर सवार होकर हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मेन रोड पर भगवानपुर में NH 22 पहुंचे और लालू के जन्मदिन का केक काटा.

पढ़ें- जन्मदिन विशेष : आज लालू यादव का 75वां जन्मदिन, धूमधाम से मनाया जा रहा RJD सुप्रीमो का बर्थडे

अनोखे अंदाज में कार्यकर्ताओं ने मनाया लालू का बर्थडे: इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राहगीरों का मुंह मीठा कराया साथ ही जमकर लालू प्रसाद के पक्ष में नारे लगाए. इस दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर दिखा. सभी राहगीरों को लड्डू बिस्कुट एवं ठंडा पानी पिला कर जन्मदिवस की खुशियां मनाई गई. राजद कार्यकर्ता केदार यादव ने बताया कि आज लालू बाबू के लिए खुशी का दिन है. हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि लालू बाबू दीर्घायु हों, उज्जवल भविष्य हो.

'लालू हैं गरीबों के नेता': राजद कार्यकर्ताओं ने कहा कि लालू को हमेशा जीवन में खुशी मिले और तेजस्वी जी को मुख्यमंत्री बना कर बिहार का नाम रोशन करें. लालू प्रसाद गरीब मजदूर शोषित वर्गों को आवाज दिए हैं. गरीबों के लिए अधिकार की लड़ाई हमेशा लड़े अभी भी लड़ रहे हैं. लालू प्रसाद के जन्म दिवस के अवसर पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं को भोजन कराया गया.

" लालू बाबू जी गरीबों के भगवान है मसीहा हैं जिन्होंने गरीबों को आवाज दिया है. उनकी एक आवाज से पूरे देश के गरीब नींद से जाग जाते थे. हम लालू जी को भगवान कहते हैं और उनका जन्मदिन मना रहे हैं" - केदार यादव, राजद नेता

पढ़ें- लालू के जन्मदिन को लेकर पोस्टरों से पटी पटना की सड़कें, बर्थडे पर कार्यकर्ता गरीबों को खिलाएंगे खाना

लालू पाठशाला के लगाए गए पोस्टर: लालू के जन्मदिन के मौके पर उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव लालू पाठशाला की शुरूआत भी कर रहे हैं. इसको लेकर तेजप्रताप के सरकारी आवास के साथ ही पटना में जगह-जगह पोस्टर लगाया गया है. बता दें कि तेजप्रताप ने पहले ही इस बात की घोषणा की थी कि लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के अवसर पर लालू पाठशाला की शुरुआत की जाएगी. तेजप्रताप के अनुसार इस पाठशाला को दूसरे जगहों पर भी शुरू किया जाएगा. इस पाठशाला को लेकर तेजप्रताप के सरकारी आवास पर भी विशेष तैयारी की गई है. पाठशाला में कमजोर तबके के बच्चों को फ्री में शिक्षा प्रदान की जाएगी.

लालू का 75वां जन्मदिन: करीब 5 साल बाद अपने समर्थकों के बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद अपना 75 वां जन्मदिन (Lalu Prasad 75th Birthday) मना रहे हैं. उनके बर्थडे पर पार्टी की तरफ से व्यापक स्तर पर आयोजन किया गया है. लालू प्रसाद के जन्मदिन को लेकर पार्टी में कितना उत्साह है, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पूरे प्रदेश कार्यालय को हरे रंग की रोशनी में रंग दिया गया है. पार्टी ऑफिस को दुल्हन की तरह सजाया गया है. राजधानी पटना में राजद कार्यकर्ताओं ने सड़क किनारे पोस्टर भी लगाए हैं. राजद कार्यालय के सामने भी कई तरह के पोस्टर कार्यकर्ताओं द्वारा लगाया गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


वैशाली: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन (Lalu Prasad Yadav Birthday) के मौके पर पार्टी में उत्साह का माहौल है. जिले के कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज में लालू का बर्थडे सेलिब्रेट किया. राजद कार्यकर्ता घोड़े (Lalu birthday celebrated on horse In Vaishali) और भैंस पर सवार होकर हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मेन रोड पर भगवानपुर में NH 22 पहुंचे और लालू के जन्मदिन का केक काटा.

पढ़ें- जन्मदिन विशेष : आज लालू यादव का 75वां जन्मदिन, धूमधाम से मनाया जा रहा RJD सुप्रीमो का बर्थडे

अनोखे अंदाज में कार्यकर्ताओं ने मनाया लालू का बर्थडे: इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राहगीरों का मुंह मीठा कराया साथ ही जमकर लालू प्रसाद के पक्ष में नारे लगाए. इस दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर दिखा. सभी राहगीरों को लड्डू बिस्कुट एवं ठंडा पानी पिला कर जन्मदिवस की खुशियां मनाई गई. राजद कार्यकर्ता केदार यादव ने बताया कि आज लालू बाबू के लिए खुशी का दिन है. हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि लालू बाबू दीर्घायु हों, उज्जवल भविष्य हो.

'लालू हैं गरीबों के नेता': राजद कार्यकर्ताओं ने कहा कि लालू को हमेशा जीवन में खुशी मिले और तेजस्वी जी को मुख्यमंत्री बना कर बिहार का नाम रोशन करें. लालू प्रसाद गरीब मजदूर शोषित वर्गों को आवाज दिए हैं. गरीबों के लिए अधिकार की लड़ाई हमेशा लड़े अभी भी लड़ रहे हैं. लालू प्रसाद के जन्म दिवस के अवसर पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं को भोजन कराया गया.

" लालू बाबू जी गरीबों के भगवान है मसीहा हैं जिन्होंने गरीबों को आवाज दिया है. उनकी एक आवाज से पूरे देश के गरीब नींद से जाग जाते थे. हम लालू जी को भगवान कहते हैं और उनका जन्मदिन मना रहे हैं" - केदार यादव, राजद नेता

पढ़ें- लालू के जन्मदिन को लेकर पोस्टरों से पटी पटना की सड़कें, बर्थडे पर कार्यकर्ता गरीबों को खिलाएंगे खाना

लालू पाठशाला के लगाए गए पोस्टर: लालू के जन्मदिन के मौके पर उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव लालू पाठशाला की शुरूआत भी कर रहे हैं. इसको लेकर तेजप्रताप के सरकारी आवास के साथ ही पटना में जगह-जगह पोस्टर लगाया गया है. बता दें कि तेजप्रताप ने पहले ही इस बात की घोषणा की थी कि लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के अवसर पर लालू पाठशाला की शुरुआत की जाएगी. तेजप्रताप के अनुसार इस पाठशाला को दूसरे जगहों पर भी शुरू किया जाएगा. इस पाठशाला को लेकर तेजप्रताप के सरकारी आवास पर भी विशेष तैयारी की गई है. पाठशाला में कमजोर तबके के बच्चों को फ्री में शिक्षा प्रदान की जाएगी.

लालू का 75वां जन्मदिन: करीब 5 साल बाद अपने समर्थकों के बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद अपना 75 वां जन्मदिन (Lalu Prasad 75th Birthday) मना रहे हैं. उनके बर्थडे पर पार्टी की तरफ से व्यापक स्तर पर आयोजन किया गया है. लालू प्रसाद के जन्मदिन को लेकर पार्टी में कितना उत्साह है, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पूरे प्रदेश कार्यालय को हरे रंग की रोशनी में रंग दिया गया है. पार्टी ऑफिस को दुल्हन की तरह सजाया गया है. राजधानी पटना में राजद कार्यकर्ताओं ने सड़क किनारे पोस्टर भी लगाए हैं. राजद कार्यालय के सामने भी कई तरह के पोस्टर कार्यकर्ताओं द्वारा लगाया गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.