ETV Bharat / state

लालगंज में मुन्ना शुक्ला के वर्चस्व की अग्नि परीक्षा, जनादेश पर रहेंगी सभी की निगाहें - politics of bihar

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के तहत लालगंज विधानसभा सीट पर भी मतदान होने हैं. बाहुबली मुन्ना शुक्ला के चलते इस सीट को हॉट सीट कहा जाता है. मुन्ना इस बार निर्दलीय चुनावी मैदान में हैं.

लालगंज
लालगंज
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 4:48 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: बिहार के वैशाली जिले की लालगंज सीट हॉट सीट में शुमार है. दरअसल, यहां से निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला बाहुबली हैं, जिनका इस क्षेत्र में साल 2000 से लेकर 2010 तक दबदबा रहा. 2015 में एलजेपी ने इस सीट से जीत दर्ज की.

इस सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है. दरअसल, यहां से एनडीए से बीजेपी उम्मीदवार संजय सिंह चुनावी मैदान में हैं. तो वहीं, एलजेपी ने अपने सीटिंग विधायक राज कुमार साह को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी पप्पू सिंह चुनाव लड़ रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

लालगंज विधानसभा सीट पर कुल 15 चुनाव हुए हैं. इनमें 6 बार कांग्रेस, दो-दो बार LJP, JDU, जनता दल और 1-1 बार निर्दलीय, जनता पार्टी और लोकतांत्रिक कांग्रेस को जीत मिली है. कांग्रेस ने आखिरी बार यहां 1985 में जीत दर्ज की.

  • इस सीट पर यादव, मुस्लिम, राजपूत और भूमिहार वोटर निर्णायक भूमिका में हैं.
  • 2019 मतदाता सूची के मुताबिक, यहां कुल वोटर- 3.22 लाख हैं.
  • जिनमें पुरुष वोटर- 1.73 लाख, जबकि महिला वोटरः 1.48 लाख हैं.

इस चुनाव लालगंज से कुल 25 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत 3 नवंबर को यहां की जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए ईवीएम में कैद करेगी.

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: बिहार के वैशाली जिले की लालगंज सीट हॉट सीट में शुमार है. दरअसल, यहां से निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला बाहुबली हैं, जिनका इस क्षेत्र में साल 2000 से लेकर 2010 तक दबदबा रहा. 2015 में एलजेपी ने इस सीट से जीत दर्ज की.

इस सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है. दरअसल, यहां से एनडीए से बीजेपी उम्मीदवार संजय सिंह चुनावी मैदान में हैं. तो वहीं, एलजेपी ने अपने सीटिंग विधायक राज कुमार साह को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी पप्पू सिंह चुनाव लड़ रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

लालगंज विधानसभा सीट पर कुल 15 चुनाव हुए हैं. इनमें 6 बार कांग्रेस, दो-दो बार LJP, JDU, जनता दल और 1-1 बार निर्दलीय, जनता पार्टी और लोकतांत्रिक कांग्रेस को जीत मिली है. कांग्रेस ने आखिरी बार यहां 1985 में जीत दर्ज की.

  • इस सीट पर यादव, मुस्लिम, राजपूत और भूमिहार वोटर निर्णायक भूमिका में हैं.
  • 2019 मतदाता सूची के मुताबिक, यहां कुल वोटर- 3.22 लाख हैं.
  • जिनमें पुरुष वोटर- 1.73 लाख, जबकि महिला वोटरः 1.48 लाख हैं.

इस चुनाव लालगंज से कुल 25 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत 3 नवंबर को यहां की जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए ईवीएम में कैद करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.