ETV Bharat / state

वैशाली: हरिहरक्षेत्र वॉलीबॉल टूर्नामेंट का समापन, फाइनल में कोशी टीम ने मारी बाजी - विश्व प्रसिद्ध मेला

बेस्ट ऑफ थ्री के तौर पर आज खेलें गए दोंनो टीम के बीच काफी रोमांचक खेल देखने को मिला. मैच इतना रोमांचक रहा कि अंतिम समय में दोंनो टीम बराबर पर हो गई. दर्शकों के लिये पूरे मैच के दौरान कौतूहलता बनी रही. अंतिम समय तक दोंनो टीम की तरफ से अपनी जीत के लिये जी-तोड़ कोशिश की गयीं. आखिर में कोशी वॉलीबॉल टीम ने इस मैच को जीत लिया.

hariharkshetra volleyball tournament
hariharkshetra volleyball tournament
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 9:52 AM IST

वैशाली: जिले में सोनपुर के विश्व प्रसिद्ध मेला चल रहा है. वहीं इसमें हरिहरक्षेत्र वॉलीबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच था. यह मैच कोशी और पटना के बीच खेला गया. जिसमें कोशी की टीम ने बाजी मार ली और वॉलीबॉल टूर्नामेंट कप हासिल कर लिया.

hariharkshetra volleyball tournament
फाइनल में कोशी टीम ने मारी बाजी

दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का समापन
दरअसल, हर साल सोनपुर मेला में वॉलीबॉल टूर्नामेंट समेत अन्य खेलों का आयोजन किया जाता है. वहीं बुधवार को डाकबंगला खेल ग्राउंड पर हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आखिरी दिन रहा. यह फाइनल मैच कोशी और पटना के बीच खेला गया.

hariharkshetra volleyball tournament
कोशी टीम ने जीता वॉलीबॉल टूर्नामेंट

कोशी टीम ने मारी बाजी
बताया जाता है कि बेस्ट ऑफ थ्री के तौर पर आज खेलें गए दोंनो टीम के बीच काफी रोमांचक खेल देखने को मिला. मैच इतना रोमांचक रहा कि अंतिम समय में दोंनो टीम बराबर पर हो गई. दर्शकों के लिये पूरे मैच के दौरान कौतूहलता बनी रही. अंतिम समय तक दोंनो टीम की तरफ से अपनी जीत के लिये जी-तोड़ कोशिश की गयीं. आखिर में कोशी वॉलीबॉल टीम ने इस मैच को जीत लिया. विजेता कोशी टीम को सोनपुर के सब रजिस्टार अनुवार आलम ने हरिहरक्षेत्र वॉलीबॉल टूर्नामेंट का कप दिया.

हरिहरक्षेत्र वॉलीबॉल टूर्नामेंट का समापन

12 टीमों ने लिया हिस्सा
बता दें कि 2 दिवसीय हरिहर क्षेत्र वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने भाग लिया था. इसमें 10 पुरुषों की टीम को 2 ग्रुप में बांटा गया. वहीं 2 महिला टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया. वॉलीबॉल प्रतियोगिता के आब्जर्बर डॉ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से ऐसे खेलकूद का आयोजन कराना सराहनीय कदम है. उन्होंने बताया कि कोशी और पटना की टीम में अधिकतर खिलाड़ी यूथ और राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं. राष्ट्रीय खिलाड़ी पटना से कल्लु अभिननदन, मनि, गौतम, जबकि कोशी प्रमंडल से शुभम, सुजीत, पंकज और कपिल थे.

वैशाली: जिले में सोनपुर के विश्व प्रसिद्ध मेला चल रहा है. वहीं इसमें हरिहरक्षेत्र वॉलीबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच था. यह मैच कोशी और पटना के बीच खेला गया. जिसमें कोशी की टीम ने बाजी मार ली और वॉलीबॉल टूर्नामेंट कप हासिल कर लिया.

hariharkshetra volleyball tournament
फाइनल में कोशी टीम ने मारी बाजी

दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का समापन
दरअसल, हर साल सोनपुर मेला में वॉलीबॉल टूर्नामेंट समेत अन्य खेलों का आयोजन किया जाता है. वहीं बुधवार को डाकबंगला खेल ग्राउंड पर हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आखिरी दिन रहा. यह फाइनल मैच कोशी और पटना के बीच खेला गया.

hariharkshetra volleyball tournament
कोशी टीम ने जीता वॉलीबॉल टूर्नामेंट

कोशी टीम ने मारी बाजी
बताया जाता है कि बेस्ट ऑफ थ्री के तौर पर आज खेलें गए दोंनो टीम के बीच काफी रोमांचक खेल देखने को मिला. मैच इतना रोमांचक रहा कि अंतिम समय में दोंनो टीम बराबर पर हो गई. दर्शकों के लिये पूरे मैच के दौरान कौतूहलता बनी रही. अंतिम समय तक दोंनो टीम की तरफ से अपनी जीत के लिये जी-तोड़ कोशिश की गयीं. आखिर में कोशी वॉलीबॉल टीम ने इस मैच को जीत लिया. विजेता कोशी टीम को सोनपुर के सब रजिस्टार अनुवार आलम ने हरिहरक्षेत्र वॉलीबॉल टूर्नामेंट का कप दिया.

हरिहरक्षेत्र वॉलीबॉल टूर्नामेंट का समापन

12 टीमों ने लिया हिस्सा
बता दें कि 2 दिवसीय हरिहर क्षेत्र वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने भाग लिया था. इसमें 10 पुरुषों की टीम को 2 ग्रुप में बांटा गया. वहीं 2 महिला टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया. वॉलीबॉल प्रतियोगिता के आब्जर्बर डॉ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से ऐसे खेलकूद का आयोजन कराना सराहनीय कदम है. उन्होंने बताया कि कोशी और पटना की टीम में अधिकतर खिलाड़ी यूथ और राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं. राष्ट्रीय खिलाड़ी पटना से कल्लु अभिननदन, मनि, गौतम, जबकि कोशी प्रमंडल से शुभम, सुजीत, पंकज और कपिल थे.

Intro:लोकेशन : वैशाली ।
रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा ।

: सोंनपुर के विश्व प्रसिद्ध मेला के डाकबंगला खेल ग्राउंड पर हरिहरक्षेत्र सोंनपुर मेला वॉलीबॉल टूर्नामेंट फाइनल मैच कोशी की टीम विजेता बनी । बुद्धवार को यहा खेले गए रोमांचक मैच में आज कोशी प्रमण्डल वॉलीबॉल टीम ने पटना को हराकर जीत दर्ज कर ली ।


Body:: यहा खेल ग्राउंड पर बुद्धवार को दो दिवसीय हरिहरक्षेत्र सोंनपुर मेला वॉलीबॉल टूर्नामेंट का खेलें गए फाइनल मैच कोशी और पटना के बीच खेला गया । बेस्ट ऑफ थ्री के तौर पर आज खेलें गए दोंनो टीम के बीच काफी रोमांचक खेल देखने को मिला ।मालूम हो कि मैच के अंतिम समय में दोंनो टीम बराबर पर हो गई थी ।ऐसे में दर्शक के लिये पूरे मैच के दौरान कौतूहल का विषय बना रहा कि कोशी और पटना के बीच खेलें जा रहें इस मैच में कौन टीम विजेता बनेंगी ...?

अंतिम समय तक दोंनो टीम की तरफ से अपनी जीत के लिये जी- तोड़ कोशिश की गयीं । दोनों टीम बीच- बीच में रुक कर रणनीति बनाते देखें गए ।अंततः कोशी बॉलीबॉल की टीम ने इस फाइनल "हरिहरक्षेत्र सोंनपुर मेला बॉलीबॉल टूर्नामेंट ", मैच अपने नाम कर लिया ।

बॉलीबॉल फाइनल मैच के विजेता कोशी टीम को सोंनपुर के सब रजिस्टार अनुवार आलम ने "हरिहरक्षेत्र बॉलीबॉल टूर्नामेंट कप" दिया ।

बतादें आयोजित दो दिवसीय हरिहरक्षेत्र बॉलीबॉल प्रतियोगिता में कुल बारह टीमें भाग ली थी । इसमें 10 पुरुष की टीम थी ।इसमें दो ग्रुप बनाया गया था ।दो महिला टीम थी ।

मालूम हो कि दोंनो पुरुष ग्रुप में दो टीमें सेमीफाइनल में पटना ने सारण को हराकर फाइनल में पहुँच गया । जबकि कोशी ने पूर्णिया को हराकर फाइनल में पहुँची ।

बुद्धवार को फाइनल में पहुँचे पटना और कोशी के बीच मैच खेला गया ।जिसमें कोशी की टीम ने पटना को हराकर "हरिहरक्षेत्र सोंनपुर मेला कप" पर कब्जा कर लिया ।

वहीं बेगूसराय और सारण महिला बॉलीबॉल एक मात्र फ्रैंडली मैच मे सारण ने बेगूसराय को हराया ।

इस बॉलीबॉल प्रतियोगिता के आब्जर्बर डॉ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा ऐसे खेलकूद का आयोजन कराना सराहनीय कदम हैं।


कोशी और पटना की टीम में अधिकतर खिलाड़ी यूथ और राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं।


Conclusion:राष्ट्रीय खिलाड़ी पटना से कल्लु अभिननदन, मनि, गौतम।
जबकि कोशी प्रमंडल से शुभम, सुजीत, पंकज और कपिल थे ।

स्टोरी :
विज़ुअल्स से शुरू हैं
ओपन PTC: संवाददाता, राजीव, वैशाली
बॉलीबॉल खेलते हुए दोनों टीम के खिलाड़ी
बाइट: कपिल। कोशी प्रमंडल बॉलीबॉल विजेता टीम ।
CLOSE PTC : संवाददाता, राजीव, वैशाली ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.