वैशाली: जिले में सोनपुर के विश्व प्रसिद्ध मेला चल रहा है. वहीं इसमें हरिहरक्षेत्र वॉलीबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच था. यह मैच कोशी और पटना के बीच खेला गया. जिसमें कोशी की टीम ने बाजी मार ली और वॉलीबॉल टूर्नामेंट कप हासिल कर लिया.
दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का समापन
दरअसल, हर साल सोनपुर मेला में वॉलीबॉल टूर्नामेंट समेत अन्य खेलों का आयोजन किया जाता है. वहीं बुधवार को डाकबंगला खेल ग्राउंड पर हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आखिरी दिन रहा. यह फाइनल मैच कोशी और पटना के बीच खेला गया.
कोशी टीम ने मारी बाजी
बताया जाता है कि बेस्ट ऑफ थ्री के तौर पर आज खेलें गए दोंनो टीम के बीच काफी रोमांचक खेल देखने को मिला. मैच इतना रोमांचक रहा कि अंतिम समय में दोंनो टीम बराबर पर हो गई. दर्शकों के लिये पूरे मैच के दौरान कौतूहलता बनी रही. अंतिम समय तक दोंनो टीम की तरफ से अपनी जीत के लिये जी-तोड़ कोशिश की गयीं. आखिर में कोशी वॉलीबॉल टीम ने इस मैच को जीत लिया. विजेता कोशी टीम को सोनपुर के सब रजिस्टार अनुवार आलम ने हरिहरक्षेत्र वॉलीबॉल टूर्नामेंट का कप दिया.
12 टीमों ने लिया हिस्सा
बता दें कि 2 दिवसीय हरिहर क्षेत्र वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने भाग लिया था. इसमें 10 पुरुषों की टीम को 2 ग्रुप में बांटा गया. वहीं 2 महिला टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया. वॉलीबॉल प्रतियोगिता के आब्जर्बर डॉ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से ऐसे खेलकूद का आयोजन कराना सराहनीय कदम है. उन्होंने बताया कि कोशी और पटना की टीम में अधिकतर खिलाड़ी यूथ और राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं. राष्ट्रीय खिलाड़ी पटना से कल्लु अभिननदन, मनि, गौतम, जबकि कोशी प्रमंडल से शुभम, सुजीत, पंकज और कपिल थे.