ETV Bharat / state

JDU के प्रदेश अध्यक्ष का दावा- 'कोई किन्तु-परंतु नहीं, 5 साल चलेगी एनडीए की सरकार, विपक्ष के पास मुद्दा नहीं'

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने दावा किया कि बिहार में एनडीए की सरकार 5 साल चलेगी. कोई किन्तु परंतु नहीं है. पूरा एनडीए एकजुट है. इसके साथ ही जदयू ने अपने संगठन को मजबूत करने का प्रयास शुरू कर दिया है. 2024 के लोकसभा और 2025 में होने विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा इस अभियान की अगुवाई कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा
author img

By

Published : Feb 5, 2022, 8:34 AM IST

Updated : Feb 5, 2022, 9:50 AM IST

वैशाली: विधान परिषद चुनाव (Bihar MLC Elections) में हिस्सेदारी नहीं मिलने से हम प्रमुख जीतन राम मांझी और पीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी की नाराजगी की खबरों के बीच जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने दावा कि बिहार में एनडीए सरकार 5 का कार्यकाल पूरा करेगी. इसमें कोई किन्तु परंतु नहीं है. पूरा एनडीए एकजुट है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि विधान परिषद चुनाव में सभी सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों को भारी जीत मिलेगी.

दूसरी ओर जदयू अपने संगठन को मजबूत बनाने की कवायद (JDU strengthening organization) में जुट गई है. इसके लिए कई स्तर काम किया जा रहा है. गांवों में भी समाज के प्रबुद्ध और सामाजिक तौर पर जागरूक लोगों के कमेटी बनायी जा रही है. जदयू जमीनी स्तर पर अपने संगठन को मजबूत बनाना चाहती है. इसके तहत जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा (JDU State President Umesh Singh Kushwaha) ने महनार एवं राजापाकर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कई स्थानों का दौरा कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. साथ ही वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें: ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान: खैनी, आलू और सरसों से उम्मीदें खत्म, मुआवजे की मांग

उमेश कुशवाहा ने इस दौरान संगठन की मजबूती एवं विस्तार के संबंध में कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श किया. इस बीच क्षेत्र की जनता ने भी उनके समक्ष अपनी समस्याओं को रखा. जदयू अध्यक्ष ने जनता को जल्द समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने दल बल के साथ महनार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नारायणपुर, गढ़पुरा, पहाड़पुर, बिसनपुर, समरस्तपुर, आदि गांवों का दौरा किया.

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा

उन्होंने राजापाकर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत महुआ पूर्वी एवं चांदपुरा आदि जगहों पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. ज्यादातर जगहों पर जल समस्या सहित स्थानीय मुद्दों को लोगों ने जदयू प्रदेश अध्यक्ष के सामने रखा. इस विषय में उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि पार्टी के संगठन को विस्तार करने और धारदार बनाने के लिए कार्यक्रम चला रहे हैं. इसके तहत हम लोग गांव में जा रहे हैं. जहां सामाजिक सरोकार से वास्ता रखने वाले उन लोगों को गांव स्तर पर जोड़कर संगठन को मजबूत बनाया जा रहा है.

जदयू के प्रदेश ने कहा कि 2024 में लोकसभा तथा 2025 में विधानसभा चुनाव होने वाला है. उसमें जदयू कैसे बेहतर प्रदर्शन करें, इसी के उद्देश्य से यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. उमेश सिंह कुशवाहा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. ऐसे में वह कुछ भी बोलते रहें लेकिन एनडीए एकजुट है. सभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हैं. उनके नेतृत्व में 5 वर्ष सरकार निश्चित चलेगी और पूरी मजबूती के साथ.

वहीं, उन्होंने विधान परिषद चुनाव को लेकर कहा कि सभी सीटों पर एनडीए का बेहतर प्रदर्शन होगा. सीटों की घोषणा हो चुकी है. उम्मीदवारों की घोषणा हो जायेगी. उसे बैठक में तय कर लिया जाएगा. वहीं, वैशाली सीट एनडीए के घटक पारस गुट को मिली है. उनको अच्छा समर्थन मिलेगा और उनकी निश्चित जीत होगी. बल्कि वैशाली ही नहीं तमाम सीटों पर एनडीए प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे.


ये भी पढ़ें: मंत्री रामसूरत राय ने रची नई परिभाषा, कहा - जो पढ़ा लिखा है वही अगड़ी जाति, फॉरवर्ड है, बाकी सब बैकवर्ड

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की सरकार तो बन गई लेकिन जदयू को उम्मीद के अनुसार सीटें प्राप्त नहीं हुईं. मुख्यमंत्री ने जब इसकी समीक्षा बैठक की थी. इसमें पाया गया कि जदयू का संगठन जमीनी स्तर पर कमजोर है. यही कारण है कि अब जदयू जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने की कवायद में जुट गई है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

वैशाली: विधान परिषद चुनाव (Bihar MLC Elections) में हिस्सेदारी नहीं मिलने से हम प्रमुख जीतन राम मांझी और पीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी की नाराजगी की खबरों के बीच जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने दावा कि बिहार में एनडीए सरकार 5 का कार्यकाल पूरा करेगी. इसमें कोई किन्तु परंतु नहीं है. पूरा एनडीए एकजुट है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि विधान परिषद चुनाव में सभी सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों को भारी जीत मिलेगी.

दूसरी ओर जदयू अपने संगठन को मजबूत बनाने की कवायद (JDU strengthening organization) में जुट गई है. इसके लिए कई स्तर काम किया जा रहा है. गांवों में भी समाज के प्रबुद्ध और सामाजिक तौर पर जागरूक लोगों के कमेटी बनायी जा रही है. जदयू जमीनी स्तर पर अपने संगठन को मजबूत बनाना चाहती है. इसके तहत जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा (JDU State President Umesh Singh Kushwaha) ने महनार एवं राजापाकर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कई स्थानों का दौरा कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. साथ ही वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें: ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान: खैनी, आलू और सरसों से उम्मीदें खत्म, मुआवजे की मांग

उमेश कुशवाहा ने इस दौरान संगठन की मजबूती एवं विस्तार के संबंध में कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श किया. इस बीच क्षेत्र की जनता ने भी उनके समक्ष अपनी समस्याओं को रखा. जदयू अध्यक्ष ने जनता को जल्द समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने दल बल के साथ महनार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नारायणपुर, गढ़पुरा, पहाड़पुर, बिसनपुर, समरस्तपुर, आदि गांवों का दौरा किया.

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा

उन्होंने राजापाकर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत महुआ पूर्वी एवं चांदपुरा आदि जगहों पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. ज्यादातर जगहों पर जल समस्या सहित स्थानीय मुद्दों को लोगों ने जदयू प्रदेश अध्यक्ष के सामने रखा. इस विषय में उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि पार्टी के संगठन को विस्तार करने और धारदार बनाने के लिए कार्यक्रम चला रहे हैं. इसके तहत हम लोग गांव में जा रहे हैं. जहां सामाजिक सरोकार से वास्ता रखने वाले उन लोगों को गांव स्तर पर जोड़कर संगठन को मजबूत बनाया जा रहा है.

जदयू के प्रदेश ने कहा कि 2024 में लोकसभा तथा 2025 में विधानसभा चुनाव होने वाला है. उसमें जदयू कैसे बेहतर प्रदर्शन करें, इसी के उद्देश्य से यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. उमेश सिंह कुशवाहा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. ऐसे में वह कुछ भी बोलते रहें लेकिन एनडीए एकजुट है. सभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हैं. उनके नेतृत्व में 5 वर्ष सरकार निश्चित चलेगी और पूरी मजबूती के साथ.

वहीं, उन्होंने विधान परिषद चुनाव को लेकर कहा कि सभी सीटों पर एनडीए का बेहतर प्रदर्शन होगा. सीटों की घोषणा हो चुकी है. उम्मीदवारों की घोषणा हो जायेगी. उसे बैठक में तय कर लिया जाएगा. वहीं, वैशाली सीट एनडीए के घटक पारस गुट को मिली है. उनको अच्छा समर्थन मिलेगा और उनकी निश्चित जीत होगी. बल्कि वैशाली ही नहीं तमाम सीटों पर एनडीए प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे.


ये भी पढ़ें: मंत्री रामसूरत राय ने रची नई परिभाषा, कहा - जो पढ़ा लिखा है वही अगड़ी जाति, फॉरवर्ड है, बाकी सब बैकवर्ड

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की सरकार तो बन गई लेकिन जदयू को उम्मीद के अनुसार सीटें प्राप्त नहीं हुईं. मुख्यमंत्री ने जब इसकी समीक्षा बैठक की थी. इसमें पाया गया कि जदयू का संगठन जमीनी स्तर पर कमजोर है. यही कारण है कि अब जदयू जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने की कवायद में जुट गई है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 5, 2022, 9:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.